हैदराबाद (Hyderabad) के कुकटपल्ली इलाके में एक 10 साल की बच्ची का शव उसी के घर में मिला. किसी धारदार हथियार से उसकी हत्या की गई थी. बच्ची के शरीर पर चोट के कई निशान भी थे. पीड़ित परिवार के साथ-साथ आसपास के लोगों को भी समझ नहीं आया कि बच्ची के साथ हुआ क्या. उन्होंने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. जांच शुरू की गई.
14 साल के लड़के ने 10 साल की बच्ची की चाकू मारकर हत्या कर दी, बैट चोरी करते देख लिया था
Murder to Steal Cricket Bat: बच्ची पर हमले के बाद आरोपी ने सबूत छिपाने की पूरी कोशिश की. पुलिस ने कहा है कि बच्चे ने चाकू धोया, खून वाले कपड़े बदले और ऐसे दिखाने की कोशिश की, जैसे उसे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है.


पुलिस ने सबसे पहले आसपास के दूसरे बच्चों और किशोरों से पूछताछ की. फिर एक चौंकाने वाले मामले का खुलासा हुआ. पुलिस का कहना है कि बच्ची की हत्या के पीछे पड़ोस के ही एक नाबालिग बच्चे का हाथ है, जो पीड़ित के घर से एक क्रिकेट बैट चुराने की कोशिश कर रहा था.
18 अगस्त 2025 को बच्ची की मां ने कुकटपल्ली पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस को अपनी जांच में पता चला कि मृतका के छोटे भाई के पास एक क्रिकेट बैट था. 14 साल के आरोपी बच्चे ने उस बैट को चुराने की योजना बनाई थी.
छत के रास्ते होते हुए वो उस घर में घुस भी गया. लेकिन जैसे ही उसने बैट उठाया, 10 साल की उस बच्ची ने उसे देख लिया और शोर मचाने लगी. पुलिस के अनुसार, आरोपी बच्चा घबरा गया और उसने अपनी चोरी छुपाने के लिए बच्ची पर चाकू से कई बार वार किए. गंभीर चोटों के कारण, मौके पर ही बच्ची की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: महिला ने शादी की जिद की तो पूर्व प्रधान ने हत्या कर 7 टुकड़े कर दिए, हाथ कुएं में मिले, सिर नदी में
चाकू धोया और खून वाले कपड़े बदलेपुलिस ने बताया है कि नाबालिग बच्चे ने इस चोरी के लिए पहले से योजना बनाई थी. बकौल पुलिस, उन्हें आरोपी के पास से एक नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि वो क्रैकेट बैट चुराने जा रहा है.
आरोप है कि बच्ची पर हमले के बाद आरोपी ने सबूत छिपाने और पुलिस को गुमराह करने की पूरी कोशिश की. पुलिस ने कहा है कि बच्चे ने चाकू धोया, खून वाले कपड़े बदले और ऐसे दिखाने की कोशिश की, जैसे उसे इस बारे में कुछ पता ही नहीं है. हालांकि, पुलिस ने पहले से उस पर नजर बनाए रखी थी. जांच आगे बढ़ी, सबूतों और आरोपी बच्चे के हाव-भाव के आधार पर उससे पूछताछ की गई. कुछ समय बाद बच्चे ने पुलिस के सामने अपना जुर्म कबूल कर लिया.
इसके बाद आरोपी बच्चे को किशोर न्याय बोर्ड के सामने पेश किया गया. साइबराबाद पुलिस कमिश्नर ने मीडिया को बताया कि ये घटना अत्यंत दुखद है, एक मासूम बच्ची की जान सिर्फ एक क्रिकेट बैट के लिए चली गई.
वीडियो: दलित-विकलांग युवती से 'गैंगरेप' हुआ, कुछ दिनों बाद पीड़िता ने आत्महत्या कर ली