The Lallantop
Logo

'वॉर 2' से पहले आई 5 फिल्में जिनको तगड़ी ओपनिंग मिली, फिर भी बर्बाद हो गईं!

प्रभास, सलमान खान और कमल हासन की इन फिल्मों की खूब हाइप बनी, लेकिन फिर महा-फ्लॉप साबित हुईं.

Advertisement

Hrithik Roshan, Jr NTR और Kiara Advani की फिल्म War 2, 14 अगस्त को सिनेमाघरों में उतरती है. फिल्म ने भारी-भरकम कमाई की थी. ‘वॉर 2’ की रिलीज से पहले कोई बड़ा बज नहीं था. फिल्म रिलीज होती है. पहले दिन 30-35 करोड़ रुपये कमाएगी. मगर ‘वॉर 2’ ऐसा नहीं करती. बल्कि वो उस दिन 52 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज करती है. ये YRF Spy Universe की सबसे बड़ी ओपनिंग में से एक थी. ‘वॉर 2’ पहले वीकेंड तक अच्छा बिजनेस करती है. इंडिया से ही 141 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेती है. अगर पहला मंडे संभाल लिया तो संवर गए, वरना बहुत-सी बड़ी फिल्में बिखर भी जाती हैं. ‘वॉर 2’ के साथ भी ऐसा ही हुआ है. देखें वीडियो. 

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

 

Advertisement
Advertisement