कर्नाटक के धर्मस्थल मंदिर क्षेत्र के जिस पूर्व सफाई कर्मचारी ने कई शवों को दफनाने (Dharmasthala Burial case) का दावा किया था. उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोप है कि उसने न सिर्फ कर्नाटक पुलिस को गलत जानकारी देकर गुमराह किया, बल्कि झूठी गवाही दी और झूठे सबूत भी पेश किए.
अब नकली खोपड़ी दिखाई... धर्मस्थल केस में 80 लाशें गाड़ने का दावा करने वाला शख्स अरेस्ट
Karnataka के Dharmasthala मंदिर क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले शख्स ने दावा किया था कि उसने 70 से 80 शवों को नदी के किनारे और जंगल में गाड़ा है. अब केवल एक जगह पर मानव अवशेष मिले हैं. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया है.


सूत्रों ने इंडिया टुडे को यह जानकारी दी. रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर क्षेत्र में सफाई कर्मचारी के तौर पर काम करने वाले शख्स ने दावा किया था कि 1995 से 2014 के बीच उसने मंदिर प्रशासन के आदेश पर 70 से 80 शवों को नदी के किनारे और जंगल में गाड़ा है. दावा किया कि कई शवों पर यौन शोषण के भी निशान थे. कर्मचारी ने कहा कि इन शवों को दफनाने की जानकारी न तो पुलिस को दी जाती थी और न ही स्थानीय प्रशासन से इसके लिए कोई आदेश आता था. मंदिर के सूचना केंद्र से ही शवों को दफनाने के आदेश दिए जाते थे.
कर्मचारी के खुलासे के बाद मामले की जांच कर्नाटक पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने शुरू की. उसकी निशानदेही पर कुल 15 जगहों को चिह्नित किया गया, जहां उसने शवों को दफनाने का दावा किया था. आरोपी ने शुरू में एक शव की खोपड़ी खोदकर निकाली थी ताकि वह पुलिस के सामने अपने दावों को मजबूत कर सके. पुलिस सूत्रों ने खुलासा किया है कि उसने जो खोपड़ी दिखाई, वो नकली थी.
इंडिया टुडे को नकाबपोश सफाईकर्मी की सालों पुरानी एक एक्सक्लूसिव तस्वीर मिली है.

आरोपी को शनिवार, 23 अगस्त की शाम मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया जाएगा. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिन 15 संदिग्ध जगहों पर उसने शवों को दफनाने का दावा किया था, उनमें से केवल एक जगह पर एक पुरुष के कंकाल के अवशेष पाए गए.
ये भी पढ़ें: धर्मस्थल में सैकड़ों शव दफ्नाने का दावा करने वाला कैमरे पर आया, बोला- ‘मंदिर के आदेश पर...’
इससे पहले, जब उससे पूछा गया था कि अब तक केवल एक ही जगह पर मानव अवशेष क्यों पाए गए हैं, तो उसने कहा था कि नदी के कटाव और निर्माण कार्य की वजह से कुछ दफन स्थल नष्ट हो गए होंगे. उसने ये भी दावा किया था कि स्थानीय लोगों ने उन्हें दिन के समय शव दफनाते देखा था, लेकिन किसी ने उन्हें रोका या उनसे पूछताछ नहीं की.
हाल ही में कर्नाटक के गृह मंत्री जी. परमेश्वर ने विधानसभा को सूचित किया कि अगर SIT को शिकायतकर्ता के आरोप झूठे लगते हैं तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.
वीडियो: कर्नाटक के धर्मस्थला में शव दफनाने के दावे पर क्या पता चला?