The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • UP Former Village Pradhan Kills Lover, Chops Body Into 7 Pieces Jhansi

महिला ने शादी की जिद की तो पूर्व प्रधान ने हत्या कर 7 टुकड़े कर दिए, हाथ कुएं में मिले, सिर नदी में

Jhansi Former Pradhan Kills Lover: मामला तब सामने आया, जब एक किसान अपने खेतों की तरफ जा रहा था और उसे एक कुएं से दुर्गंध आई. जांच करने पर पानी में दो बोरे तैरते हुए मिले, जिनमें एक महिला के शव के अंग थे.

Advertisement
UP pradhan chops lover into 7 pieces
रचना यादव(बाएं) की हत्या के आरोप में दो आरोपियों(दाएं) को गिरफ्तार किया गया है. (फोटो- आजतक)
pic
हरीश
22 अगस्त 2025 (Published: 05:25 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में एक पूर्व ग्राम प्रधान और उसके भतीजे को एक महिला की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. कथित तौर पर पूर्व प्रधान और महिला प्रेम संबंध में थे. आरोपी का कहना है कि महिला उसे शादी करने के लिए 'परेशान' कर रही थी. ऐसे में उसने पहले महिला की 'हत्या' की, फिर उसके शव के कई टुकड़े कर कई अलग-अलग जगहों पर फेंक दिए.

महिला की पहचान 35 साल की रचना यादव के रूप में हुई है. झांसी के महेवा गांव के पूर्व ग्राम प्रधान संजय पटेल (41) ने अपने भतीजे संदीप पटेल (25) और एक अन्य व्यक्ति के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया. किशोरपुरा गांव में 8 अगस्त को रचना यादव की ‘हत्या’ कर दी. फिर उसके शरीर को सात टुकड़ों में काट दिया और उन्हें बोरियों में भरकर एक कुएं में और एक पुल के पास फेंक दिया. पुलिस ने बताया कि हत्या में मदद करने वाला तीसरा साथी प्रदीप उर्फ ​​दीपक अहिरवार अब भी फरार है.

पुलिस के मुताबिक, मामला 13 अगस्त को तब सामने आया, जब एक किसान अपने खेतों की तरफ जा रहा था और उसे एक कुएं से दुर्गंध आई. जांच करने पर पानी में दो बोरे तैरते हुए मिले, जिनमें एक महिला के शव के अंग थे. इसके बाद, पुलिस को सूचना दी गई.

झांसी के SSP, BBGTS मूर्ति ने मामले की जांच के लिए आठ जांच दल गठित किए. पड़ताल में पता चला कि ऊपर का धड़ और हाथों को किशोरपुरा के एक कुएं में फेंक दिया, जबकि सिर और पैरों को पास की रायवन नदी में फेंका गया. पुलिस ने 17 और 18 अगस्त को दोनों जगहों से शव के अंग बरामद कर लिए. फिर पोस्टमार्टम कराया गया और 18 अगस्त को अंतिम संस्कार कर दिया गया.

इसके बाद, पुलिस ने अलग-अलग जगहों पर हजारों पोस्टर चिपकाए. इस दौरान मृतक के भाई ने एक पोस्टर देखकर उसे पहचान लिया. उसकी पहचान झांसी से दो घंटे की दूरी पर मौजूद टीकमगढ़ की रचना यादव के रूप में हुई.

बताया गया कि जब महिला अपने तलाक को लेकर कानूनी विवाद में उलझी थी, तब प्रधान रहे संजय पटेल ने उसकी मदद की थी. बाद में दोनों के बीच संबंध घनिष्ठ हो गए. पुलिस के मुताबिक, जांच से पता चला कि हत्या पूर्व नियोजित थी. क्योंकि मृतक रचना यादव पूर्व प्रधान से लगातार शादी की मांग कर रही थी.

वीडियो: दी लल्लनटॉप शो: बच्चों के हाथ में चाकू किसने थमाया? अहमदाबाद स्कूल मर्डर केस में उठे गंभीर सवाल

Advertisement