बिहार पुलिस की आर्थिक अपराध इकाई (EOU) ने सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय और उनकी पत्नी को गिरफ्तार किया है. इससे पहले, EOU ने विनोद कुमार के पटना में मौजूद आवास पर छापेमारी की. इस दौरान EOU की टीम ने लगभग 52 लाख रुपये नकद बरामद किए. इनमें करीब 39.50 लाख रुपये के नोट नकद और करीब 12.50 लाख रुपये के जले हुए नोट थे.
पत्नी ने जलाए इतने नोट कि नालियां हुईं जाम, काले धन का तो कुबेर निकला बिहार का ये इंजीनियर
Patna EOU Raid: विनोद कुमार राय मधुबनी में ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. जांच टीम ने उनके यहां से करोड़ों की जमीन के दस्तावेज, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त किए हैं.


छापेमारी शुक्रवार, 22 अगस्त को अगमकुआं थाना क्षेत्र के भूतनाथ रोड में मौजूद विनोद कुमार राय के आवास पर की गई. उनके चार मंजिला घर पर जमीन से जुड़े दस्तावेज, कई बैंक अकाउंट्स, एक SUV, बीमा पॉलिसियां और 26 लाख रुपये के गहने जब्त किए गए. जानकारी के मुताबिक, नकदी राशि को शौचालय, पानी की टंकी और रसोईघर के पाइप में छुपाया गया था.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक, EOU के एडिशनल DG नैयर हसनैन खान ने कहा कि विनोद कुमार राय से जुड़ी एक गुप्त सूचना मिली थी. जिसके आधार पर एक स्पेशल टीम गुरुवार, 21 अगस्त की देर रात उनके आवास पर पहुंची. तलाशी शुक्रवार, 22 अगस्त की सुबह शुरू हुई. क्योंकि उनकी पत्नी ने शुरुआत में ये कहकर घर में एंट्री करने से मना कर दिया कि वो घर पर नहीं हैं.
एडिशनल DG नैयर हसनैन खान ने आगे कहा,
लाखों रुपये के 500 रुपये के नोट जलाकर टॉयलेट में बहा दिए गए. पाइपों से भी काफी नकदी बरामद हुई. पटना नगर निगम की मदद से नालियों की सफाई की गई. फॉरेंसिक और साइबर टीमें जब्त की गई चीजों की जांच कर रही हैं.
अधिकारी ने ये भी आरोप लगाया कि विनोद कुमार राय की पत्नी ने EOU टीम के साथ बदसलूकी की.
ये भी पढ़ें- पुष्पा-2 और गेम चेंजर बनाने वाले प्रोड्यूसर्स पर इनकम टैक्स ने छापेमारी क्यों की?
आजतक से जुड़े राकेश कुमार झा की खबर के मुताबिक, विनोद कुमार राय मधुबनी में ग्रामीण कार्य विभाग में सुपरिटेंडेंट इंजीनियर के पद पर तैनात हैं. जांच टीम ने उनके यहां से करोड़ों की जमीन के दस्तावेज, लाखों के सोने-चांदी के जेवरात भी जब्त किए हैं. इसके अलावा, कई ऐसी घड़ियां भी बरामद की गईं, जिनकी कीमत लाखों में है.
दैनिक भास्कर के इनपुट के मुताबिक, EOU की टीम को सूचना मिली थी कि विनोद कुमार राय अपने वाहन में मधुबनी में मौजूद ऑफिस से पटना स्थित अपने घर पर भारी मात्रा में नकदी लेकर पहुंच रहे हैं. ये रकम तीन करोड़ रुपये बताई गई. ऐसे में टीम रेड करने पहुंची थी.
वीडियो: खर्चा-पानी: इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने देशभर में 150 ठिकानों पर क्यों छापेमारी की?