The Lallantop

गुरुग्राम में 10 रुपये के लिए ऑटो ड्राइवर को बुरी तरह पीटा, वेंटिलेटर पर पीड़ित

Auto Driver Vipin और उसका परिवार Uttar Pradesh के कन्नौज का रहने वाला है. ये लोग फिलहाल Gurugram के रवि नगर में रहते हैं. विपिन बसई से गुरुग्राम बस अड्डे के लिए शेयरिंग ऑटो चलाता है.

Advertisement
post-main-image
ऑटो ड्राइवर के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. (एक्स)

गुरुग्राम (Gurugram) में एक सवारी और ऑटो ड्राइवर (Auto driver beaten) के बीच 10 रुपये किराए को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद सवारी ने अपने परिवार वालों को मौके पर बुला लिया. उन लोगों ने ड्राइवर को लाठी-डंडों से इतना पीटा कि वह गुरुग्राम के एक प्राइवेट हॉस्पिटल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. 

Advertisement

ये मामला गुरुग्राम सेक्टर-9 थाना इलाके के बसई रोड पेट्रोल पंप के सामने का है. यहां दोपहर 2 बजे विपिन बस अड्डे से बसई के लिए सवारी लेकर चला था. जैसे ही वह बसई रोड पेट्रोल पंप के सामने पहुंचा एक सवारी से मात्र 10 रुपये को लेकर उसकी बहस हो गई. इसके बाद उस सवारी ने अपने रिश्तेदारों को मौके पर बुला लिया. और उनके साथ मिलकर ऑटो चालक को लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया. इस हमले में विपिन इतनी बुरी तरह से घायल हो गया कि वो अस्पताल में वेंटिलेटर पर जिंदगी और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है.

ऑटो चालक विपिन की भाभी ने गुरुग्राम सेक्टर-9 थाने में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने बताया कि विपिन ने उनको फोन करके झगड़े की जानकारी दी थी. इसके बाद वो अपने पति के साथ मौके पर पहुंची तो आरोपी विपिन की पिटाई कर रहे थे. उन्होंने बीच-बचाव की कोशिश की तो आरोपियों ने उन दोनों के साथ भी मारपीट शुरू कर दी. इसके बाद स्थानीय लोगों की भीड़ बढ़ने लगी तो आरोपी मौके से फरार हो गए.

Advertisement

गुरुग्राम पुलिस के PRO संदीप कुमार ने बताया,

 ऑटो चालक के परिवार वालों की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने आगे बताया कि इस वारदात में शामिल 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है. जबकि बाकियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें - गुरुग्राम में मजदूर को उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में

Advertisement

19 वर्षीय विपिन और उसका परिवार उत्तर प्रदेश के कन्नौज का रहने वाला है. वे लोग फिलहाल गुरुग्राम के रवि नगर में रहते हैं. विपिन बसई से गुरुग्राम बस अड्डे के लिए शेयरिंग ऑटो चलाता है.

वीडियो: गुरुग्राम की पॉश सोसाइटी में मॉर्निंग वॉक कर रही महिला को कुत्ते ने काटा, वीडियो वायरल

Advertisement