The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gurugram Migrant Worker Hung Upside Down Beaten, Video Viral

गुरुग्राम में मजदूर को उल्टा लटकाकर पीटा, वीडियो वायरल होने पर पुलिस एक्शन में

पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज की है. घटना गुरुग्राम के सेक्टर 37 स्थित ILD ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स की बताई गई है. मामले का करीब डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया है. मामले को दबाए जाने के भी आरोप लगे हैं.

Advertisement
Gurugram Migrant Worker Hung Upside Down Beaten, Video Viral
घटना का वीडियो वायरल हो रहा है. (वीडियो ग्रैब)
pic
कमलजीत संधू
font-size
Small
Medium
Large
29 जुलाई 2025 (Published: 01:58 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम से एक मजदूर को उल्टा लटाकर पीटने का मामला सामने आया है. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. इसमें कुछ लोग एक शख्स को उल्टा लटकाकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. पीड़ित मजदूर उनसे बार-बार छोड़ देने की अपील करते हुए दिख रहा है. दावा किया जा रहा है कि वीडियो जून में रिकॉर्ड किया गया था. मामले को दबाए जाने के भी आरोप लगे हैं. फिलहाल पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है. चार लोगों को गिरफ्तार भी किया जा चुका है.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने वीडियो पर संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज की. घटना गुरुग्राम के सेक्टर 37 स्थित ILD ग्रीन्स कॉम्प्लेक्स की बताई गई है. मामले का करीब डेढ़ मिनट का वीडियो सामने आया है. वहां मौजूद 2 लोग एक शख्स के पैरों को रस्सी से बांधते हैं और सीलिंग पर मौजूद लोहे के पाइप से उसे उल्टा लटका देते हैं.

इसी दौरान वाइट टीशर्ट, ब्लैक लोअर और चश्मा लगाया हुआ एक शख्स हाथ में प्लास्टिक का पाइप लेकर आता है. इसके बाद वह उल्टे लटके शख्स को बेरहमी से पीटने लगता है. इस दौरान उल्टा लटका मजदूर हाथ जोड़कर उसे छोड़ने के लिए कहता है. लेकिन पीटने वाला शख्स उसकी एक नहीं सुनता.

आरोपी शख्स यह कहते हुए मजदूर की पिटाई करता है, “पहरेदारी करने के बजाय, यहां सभी गार्ड शराब पीते और पार्टी करते हैं.” तभी एक शख्स बीच-बचाव की कोशिश भी करता है. वह पीटने वाले की बात से इनकार करते हुए कहता है कि यहां ऐसा नहीं होता. कोई शराब नहीं पीता.

उधर, पुलिस ने वीडियो की पुष्टि की है. वीडियो में एक आरोपी “भाटी जी” का जिक्र करता दिखाई दे रहा था. माना जा रहा है कि वह निर्माण स्थल से जुड़ी फर्म राप्ती टाइमलाइन इंफ्रा (इंडिया) का योगेंद्र भाटी है. वहीं, इसी कंपनी के एक अन्य अधिकारी बृजेश कुमार का भी नाम FIR में दर्ज है.

पुलिस ने बताया कि 28 जुलाई 2025 को एक वीडियो सोशल मीडिया के माध्यम से संज्ञान में आया कि एक शख्स की कुछ लोग पिटाई कर रहे हैं. इस मामले में अभी तक पुलिस को कोई शिकायत नहीं मिली है. न ही कोई पीड़ित पुलिस के संपर्क में आया है. लेकिन गुरुग्राम पुलिस ने वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए FIR दर्ज कर ली है. पीड़ित की भी तलाश की जा रही है. फिलहाल चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.

दूसरी तरफ दैनिक भास्कर की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पीड़ित ने प्रताड़ित किए जाने की शिकायत पुलिस को दी थी. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. उल्टा शिकायतकर्ता को डराकर शांत करा दिया गया. दावा है कि आरोपी शख्स बिल्डर है और हरियाणा के एक मंत्री का करीबी है. 

वीडियो: ओडिशा में BJP नेताओं ने सीनियर ऑफिस को पीटा, अब ये एक्शन हुआ

Advertisement