The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Gurgaon man masturbates in front of model waiting for cab video, FIR

'वो मुझे घूरता रहा, फिर किया मास्टरबेशन', गुरुग्राम की मॉडल का आरोप, वीडियो भी शेयर किया

Gurgaon Man Masturbates In Front Of Model: पीड़िता पेशे से मॉडल और डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर है. उसने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी आपबीती सुनाई. युवती ने पुलिस पर शिकायत दर्ज करने में देरी का भी आरोप लगाया है.

Advertisement
Gurgaon man masturbates in front of model
मॉडल ने पुलिस पर भी शिकायत दर्ज करने में देरी का आरोप लगाया है. (फोटो- सोशल मीडिया)
pic
हरीश
7 अगस्त 2025 (Published: 05:48 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

गुरुग्राम में एक शख्स कथित तौर पर मॉडल को देखकर मास्टरबेट करने लगा. राजीव चौक इलाके की एक सड़क पर खुलेआम हुई इस घटना से हंगामा मच गया है. पुलिस ने उस शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पीड़िता ने घटना से जुड़ा वीडियो भी शेयर किया है. उसका दावा है आरोपी उसे देखकर मास्टरबेट करता रहा. 

पीड़िता पेशे से मॉडल और डिजिटल कॉन्टेंट क्रिएटर है. उसने घटना का वीडियो सोशल मीडिया पोस्ट कर अपनी आपबीती सुनाई. युवती ने पुलिस पर शिकायत दर्ज करने में देरी का भी आरोप लगाया है. वहीं, पुलिस का कहना है कि FIR दर्ज करके आगे की जांच की जा रही है. उसने बताया कि युवती का बयान दर्ज कर लिया गया है.

इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, सिविल लाइंस पुलिस स्टेशन के स्टेशन हाउस ऑफिसर (SHO) कृष्ण कुमार ने कहा कि भारतीय न्याय संहिता(BNS) की धारा 75 (2) (यौन उत्पीड़न) और धारा 78 (पीछा करने) के तहत FIR दर्ज कर ली गई है. SHO कृष्ण कुमार ने कहा,

हम घटनास्थल और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रहे हैं और आसपास के लोगों से बात कर रहे हैं.

पुलिस ने बताया कि घटना 2 अगस्त की दोपहर को हुई. युवती जयपुर से यात्रा के बाद गुरुग्राम पहुंची हुई थी और अपने घर जाने के लिए कैब का इंतजार कर रही थी. मॉडल युवती ने दावा किया कि इस दौरान एक शख्स उसके पास आया और उसे घूरता रहा.

युवती ने शुरुआत में तो इसे नजरअंदाज किया. लेकिन फिर उसने देखा कि शख्स पैंट की जिप खोलकर हस्तमैथुन कर रहा था. वीडियो में उस आदमी के चेहरे पर मास्क लगा हुआ था. उसने अपना बैग शरीर के आगे लटकाया हुआ था. ताकि आस-पास मौजूद लोगों को उसकी अश्लील हरकत नजर न आए.

युवती ने ये भी बताया कि वो लंबे समय तक कैब का इंतजार करती रही. इस दौरान जो कुछ हुआ उससे उसे बहुत घिन महसूस हुई. आखिरकार एक टैक्सी आई और वो घर पहुंच गई.

वीडियो में युवती ने ये भी आरोप लगाया कि पुलिस ने शुरुआत में कोई कार्रवाई नहीं की. जबकि उसने उस आदमी का वीडियो X पर डालते समय पुलिस और अन्य सरकारी अधिकारियों को टैग किया था. बाद में पुलिस हेल्पलाइन पर कॉल भी किया था. 

युवती ने FIR के संबंध में भी बात की. कहा कि पुलिस ने उसे ऑनलाइन शिकायत दर्ज कराने के बजाय थाने आने को कहा था. युवती ने कहा,

इससे मुझे बहुत असहज महसूस हो रहा था. मुझे बहुत घिन आ रही थी.

युवती ने आगे कहा, ‘कई लोग लोग कहते हैं कि मैं उस पर चिल्ला सकती थी. वो लोग समझ नहीं पाते कि उस पल एक लड़की के मन में क्या चल रहा होता है.’ 

युवती ने कहा कि वो सुरक्षित रहना चाहती थी न कि इस पल को वायरल होने देना चाहती थी. पीड़िता का कहना है कि ये वीडियो उसने इसलिए नहीं बनाया कि उसे वायरल हो जाना है. बल्कि इसलिए बनाया क्योंकि वो चाहती है कि उसे सुना जाए.

वीडियो: OnlyFans मॉडल बोनी ब्लू का इंटरव्यू, 12 घंटे में हजार पुरुषों से सेक्स का दावा किया था

Advertisement