गुजरात के राजकोट (Rajkot) में पिता की शराब पीने की आदत से तंग आकर बेटे ने कथिततौर पर उनकी जान ले ली. बेटे ने अपने पिता को बेरहमी से पीटा, जिससे उनके सिर और पसलियों में गंभीर चोटें आईं. मृतक की पहचान कल्पेशभाई के तौर पर हुई है. पिटाई के बाद कल्पेशभाई नशे की हालत में फर्श पर गिरकर सो गए और फिर कभी नहीं उठे.
पिता के शराब पीने से था परेशान, रात में उन्हें इतना पीटा, सुबह सोकर उठे ही नहीं
Gujarat: कल्पेशभाई लंबे वक्त से शराब की लत से पीड़ित थे. शराब की वजह से उनका लिवर भी खराब हो गया था, जिसकी वजह से करीब डेढ़ महीने पहले वे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुए थे. बेटे ऋषभ और पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिसकी वजह से पत्नी उनसे अलग रहती थीं.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना 31 नवंबर की है. कल्पेशभाई लंबे वक्त से शराब की लत से पीड़ित थे. उनके बेटे ऋषभ ने बताया कि शराब की वजह से उनका लिवर भी खराब हो गया था, जिसकी वजह से करीब डेढ़ महीने पहले वे एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती हुए थे. पुलिस ने बताया का कल्पेशभाई का अपने बेटे ऋषभ और पत्नी से अक्सर झगड़ा होता रहता था, जिसकी वजह से पत्नी उनसे अलग रहती थीं.
मृतक के बड़े भाई ने इस मामले में पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई. शिकायत के मुताबिक, घटना वाले दिन पिता-पुुत्र दोनों के बीच जमकर झगड़ा हुआ. ऋषभ ने अपने पिता से कहा,
आपकी शराब पीने की आदत की वजह से आपकी तबियत खराब हुई और इलाज के लिए इतने ज्यादा पैसे खर्च हुए, फिर भी आप सुधर नहीं रहे हैं. आपकी आदतों से तंग आकर मैं और मेरी मां भी अलग हो गए हैं.
ऋषभ की बात सुनकर, पिता कल्पेशभाई भड़क उठे और गालियां देने लगे. रिपोर्ट के मुताबिक, ऋषभ को भी गुस्सा आ गया और उसने कथित तौर पर अपने पिता को छाती पर दो से तीन बार मुक्का मारा. उसने उन्हें पेट और चेहरे पर भी मारा. पिटाई के बाद कल्पेशभाई नशे की हालत में फर्श पर गिरकर ही सो गए, लेकिन सुबह नहीं उठे.
ये भी पढ़ें: दस हजार की शर्त जीतने के लिए पी ली 5 बोतल शराब, मौत हो गई
अगले दिन ऋषभ ने अपने चाचा हितेशभाई को फोन किया और बताया कि उसके पिता सोने के बाद नहीं उठे. मौके पर जब हितेशभाई पहुंचे तो देखा उनके बड़े भाई कल्पेशभाई मृत अवस्था में पड़े हुए हैं. पुलिस को दी गई शिकायत में हितेशभाई ने बताया कि ऋषभ का अपने पिता के साथ लंबे समय से विवाद चल रहा था.
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि मृतक की सात पसलियां टूटी थीं और सिर में गंभीर चोटों के साथ ब्रैन हैमरेज हुआ था. पुलिस ने आरोपी बेटे ऋषभ को हिरासत में लेकर भारतीय दंड संहिता की धारा 105 के तहत मामला दर्ज किया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
वीडियो: घी और शराब से गर्लफ्रेंड ने बनाया यूपीएससी छात्र के मौत का प्लान, ऐसे खूला पोल
















.webp)
.webp)

.webp)


