The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Karnataka Boy Dies After Consuming 5 Bottles of Alcohol Without Water

दस हजार की शर्त जीतने के लिए पी ली 5 बोतल शराब, मौत हो गई

Karnataka News: शराब पीने के बाद युवक की हालत खराब हो गई. वो बेहोश हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. एक साल पहले ही उसकी शादी हुई थी. घटना से नौ दिनों पहले ही उसके घर बेटी पैदा हुई थी.

Advertisement
Boy Dies of Excessive Consumption of Liquor
शराब पीना स्वास्थ्य के लिए नुकसानदेह है, मात्रा चाहे कम हो या ज्यादा. (सांकेतिक तस्वीर: इंडिया टुडे)
pic
रवि सुमन
1 मई 2025 (Published: 12:29 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

21 साल के एक युवक की अपने दोस्तों से शर्त लगी. युवक ने अपने दोस्तों से कहा कि वो पांच बोतल शराब नीट पी सकता है. दोस्तों ने कहा कि वो अगर कर लेता है, उसे 10,000 रुपये मिलेंगे. युवक ने बिना कुछ सोचे-समझे पांच बोतल शराब पी ली. उसमें पानी भी नहीं मिलाया. इसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और फिर उसकी मौत हो गई.

मामला कर्नाटक कोलार जिले के पुजारहल्ला गांव का है. न्यूज18 की रिपोर्ट के मुताबिक, मृतक का नाम कार्तिक है. उससे शर्त लगाने वाले उसके दोस्त का नाम वेंकट रेड्डी है. 

नीट शराब पी और बेहोश हो गया

27 अप्रैल की रात को शराब पीने के बाद कार्तिक की हालत खराब हो गई. वो बेहोश हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

एक साल पहले ही कार्तिक की शादी हुई थी. घटना से नौ दिनों पहले ही उसके घर बेटी पैदा हुई थी.

स्थानीय पुलिस ने इस मामले में छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पंजाब केसरी की खबर के अनुसार, वेंकट रेड्डी के साथ सुब्रमणि नाम के एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया गया है. बाकी आरोपियों की तलाश जारी है.

ये भी पढ़ें: कितनी शराब पीने से लिवर खराब नहीं होगा, लंबा चलेगा?

शराब पीने के नुकसान

डॉक्टर्स शराब से दूरी बनाने की सलाह देते हैं. लिवर पर इसका बुरा असर पड़ता है. पीएसआरआई हॉस्पिटल के ‘लिवर ट्रांसप्लांट हेड’ डॉक्टर मनोज गुप्ता के मुताबिक, शराब पीने के कारण शुरुआत में लिवर पर सूजन आती है. इसे ऐल्कॉहॉलिक लिवर हेपेटाइटिस कहते हैं. 

ज्यादा शराब पीने पर फैटी लिवर की समस्या आती है. हालत बिगड़ने पर लिवर सिरोसिस (लिवर की बीमारी) की समस्या भी हो सकती है. डॉक्टर मनोज ये स्पष्ट बताते हैं कि किसी भी मात्रा में शराब का सेवन लिवर के लिए नुकसानदेह है.

ऐसे में इस मामले में पांच बोतल शराब बहुत बड़ी मात्रा थी. ऊपर से युवक ने इसे नीट पी लिया. इसके कारण खतरा इतना बढ़ा कि उसकी जान चली गई.

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की 2024 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, शराब के अधिक सेवन के कारण हर साल औसतन 26 लाख लोगों की मौत होती है.

वीडियो: सेहतः शराब पीने के बाद बेचैनी क्यों बढ़ जाती है?

Advertisement

Advertisement

()