खेत से चोरी-छिपे अमरूद-आम तोड़ने पर हंगामा होने के बहुत किस्से सुने हैं. लेकिन छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ऐसा करने पर एक शख्स की हत्या ही कर दी गई. वारदात का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि मृतक के अपने साले पर लगा है. बताया गया है कि जीजा ने साले की जमीन पर उगे अमरूद तोड़ लिए थे. आरोप है कि साला इससे इतना नाराज हुआ कि सिलबट्टे से जीजा का सिर कुचल दिया. हालांकि बताया ये भी गया है कि दोनों के बीच पहले से जमीन और पैसे के बंटवारे को लेकर तनाव चल रहा था. अमरूद तोड़ना इस पुरानी रंजिश में ‘आग में घी’ साबित हुआ.
अमरूद तोड़ने पर साले ने जीजा की खेत में ही हत्या कर दी, सिलबट्टे से मार-मारकर सिर कुचला
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि जमीन का बंटवारा हो चुका था, फिर भी जीजा उनके हिस्से से फल तोड़ रहे थे. इसी वजह से उसने घटना को अंजाम दिया.


आजतक से जुड़े रघुनंदन पंडा की रिपोर्ट के मुताबिक हत्या का ये मामला पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर बोरसी का है. यहां गोविंद राम अमरूद की खेती करता है. उसका जीजा राजकुमार शेट्टी 2 नवंबर की दोपहर अमरूद तोड़ने पहुंचे थे. रिपोर्ट के मुताबिक गोविंद को लगा कि जीजा उनके हिस्से की जमीन से फल तोड़ रहे हैं. बात यहीं से बिगड़ गई. पहले दोनों में कहासुनी हुई, फिर हाथापाई हो गई. गुस्से में गोविंद ने पहले डंडे से हमला किया, और फिर पास पड़ा सिलबट्टा (ग्राइंडिंग स्टोन) उठाकर जीजा के सिर पर मार दिया. गंभीर चोटों से राजकुमार की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना के बाद आसपास के लोगों ने पद्मनाभपुर पुलिस को मामले की सूचना दी. उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा और आरोपी गोविंद राम को हिरासत में ले लिया. पूछताछ में गोविंद ने कबूल किया कि संपत्ति का बंटवारा हो चुका था, फिर भी जीजा उनके हिस्से से फल तोड़ रहा था. इसी गुस्से में उसने वार कर दिया.
दुर्ग शहर ASP सुखनंदन राठौर ने बताया कि प्रारंभिक जांच में संपत्ति विवाद ही हत्या की मुख्य वजह लग रही है. उन्होंने बताया,
“पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र के पंचशील नगर में एक आरोपी ने अपने जीजा को पत्थर के सिलबट्टे से मारा, जिससे उसकी मृत्यु हो गई. हिरासत में लेकर आरोपी से पूछताछ की गई, तो उसने हत्या की बात स्वीकार की. उसने बताया कि आपसी विवाद था, रंजिश थी. पूर्व में पैसे के लिए बंटवारा हो गया था, उसके बाद भी वो आकर अमरूद को तोड़ रहे थे. इसी बात को लेकर विवाद हुआ. गुस्से में आरोपी ने घटना को अंजाम दिया है. उसे न्यायलय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.”
पुलिस मामले में पुराने केस फाइल, गवाहों के बयान और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर चार्जशीट तैयार कर रही है. मृतक के परिजन कड़ी सजा की मांग कर रहे हैं. वहीं, पड़ोसियों ने बताया कि आरोपी गोविंद राम और मृतक राजकुमार में अक्सर झगड़े होते थे, लेकिन किसी ने सोचा नहीं था कि बात हत्या तक पहुंच जाएगी.
दुर्ग पुलिस ने इस घटना के बाद अपील की है कि पारिवारिक और संपत्ति विवाद को आपसी बातचीत, पंचायत या कानूनी रास्ते से सुलझाया जाए. हिंसा का रास्ता सिर्फ परिवार और समाज को तबाह करता है. फिलहाल जांच जारी है और जल्द ही कोर्ट में मजबूत केस पेश किया जाएगा.
वीडियो: कानपुर में मां पर बेटे की हत्या करवाने का आरोप, हत्या की वजह जान हैरान रह जाएंगे












.webp)







