मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) में एक मदरसे से पुलिस ने 19 लाख रुपये (Fake Notes in Madarsa) के नकली नोट बरामद किए हैं. ये नोट पुलिस ने मदरसे के इमाम के कमरे से बरामद किए हैं. 33 साल के इमाम जुबैर अंसारी और उसके साथी नाजिम अंसारी को कुछ दिन पहले ही महाराष्ट्र की मालेगांव पुलिस ने गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तारी के समय उसके पास से 10 लाख के नकली नोट मिले थे.
मदरसे में मिले 19 लाख के नकली नोट, इमाम की असलियत उसके कमरे ने खोल दी
Khandwa Madarsa Fake Notes: इमाम का एक वीडियो वायरल हुआ, MP के जिस पैठियां गांव में मदरसा है, उस गांव के लोगों ने वीडियो देख इमाम को पहचान लिया. बात पुलिस तक पहुंची और फिर मदरसे में जो कुछ हुआ, वो सामने है.


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक मालेगांव में गिरफ्तारी के बाद सोशल मीडिया पर इमाम का वीडियो वायरल हुआ. जिस पैठियां गांव में मदरसा है, उस गांव के लोगों ने वीडियो देख इमाम को पहचान लिया. इसके बाद लोग पुलिस के पास गए. पुलिस ने इसके बाद गांव के मदरसे की जांच की तो वहां 19 लाख रुपये के नकली नोट मिले. इसके बाद खंडवा पुलिस ने जब मालेगांव पुलिस से संपर्क किया तो पुष्टि हुई कि गिरफ्तार व्यक्ति खंडवा जिले के पैठियां मदरसे का इमाम जुबैर ही है.
जुबैर मूल रूप से बुरहानपुर का रहने वाला है. उसे तीन महीने पहले ही मदरसे में नियुक्त किया गया था. इस दौरान भी वह कई बार छुट्टी पर गया. बीते 26 अक्टूबर को जुबैर यह कहकर छुट्टी पर गया था कि उसकी मां की तबीयत खराब है, लेकिन तब से वह पैठियां नहीं लौटा. इस बीच उसकी गिरफ्तारी की खबर आई. इस मामले पर जानकारी देते हुए खंडवा के एडिशनल एसपी महेंद्र तारणेकर ने बताया,
एक वीडियो वायरल हुआ था. उसे देखकर पैठियां के ग्रामीणों ने थाना प्रभारी जावर को बताया कि इसमें जो आरोपी दिख रहा है वो जुबैर अंसारी है. ये हमारे यहां इमाम का काम करता था और वो मदरसे में ही रहता था. इस बात को लेकर थाना प्रभारी ने अधिकारियों को बताया और जाकर मदरसे को चेक किया. मौके पर एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित पूरी टीम ने जहां वो रहता था उस कमरे की जांच की. वहीं से नकली नोट बरामद हुए.
एएसपी के मुताबिक अभी बरामद हुए नोटों की गिनती 19 लाख के आसपास है. आगे की काउंटिंग होना बाकी है. इसके बाद ही फाइनल रकम पता लगेगी. बरामद हुए नोटों में पांच सौ के नोटों की गड्डियां थीं. साथ ही दो सौ के नोट की भी कुछ गड्डियां थीं. पुलिस पता लगा रही है कि इन नकली नोटों का कारोबार कहां तक फैला है और इसमें इमाम की क्या भूमिका थी? ये नोट कहां छपते थे यह भी जांच का विषय है. खंडवा पुलिस ने बताया कि अभी दोनों आरोपी महाराष्ट्र में मालेगांव पुलिस की गिरफ्त में हैं. उनसे पूछताछ के बाद ही और खुलासे होंगे.
वीडियो: मास्टरक्लास: फर्जी में जैसे नकली नोट छापे तो क्या होगा? सरकार क्यों खूब नोट नहीं छापती?















.webp)
.webp)


