The Lallantop

'बाहुबली: द एपिक' दोबारा रिलीज़ होते ही बन गई देश की सबसे बड़ी फिल्म

'बाहुबली- द एपिक' ने री-रिलीज़ होने वाली फिल्मों की कमाई का रिकॉर्ड ध्वस्त कर दिया है.

Advertisement
post-main-image
'बाहुबली: द एपिक' ने 'सनम तेरी कसम' के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को पीछे छोड़ दिया है.

टिकट खिड़की पर SS Rajamouli की Baahubali का जलवा 10 साल बाद भी बरकरार है. हाल ही में इसके दोनों पार्ट्स को एडिट कर एक वन-कट वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज़ किया गया है. Baahubali: The Epic नाम की ये फिल्म मात्र तीन दिनों के भीतर ही भारत की सबसे बड़ी री-रिलीज़ होने वाली फिल्म बन गई है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

सैकनिल्क के आंकड़ों के मुताबिक, 31 अक्टूबर को रिलीज़ हुई ‘बाहुबली- द एपिक’ ने देशभर से पहले दिन 9.65 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. दूसरे दिन इसकी कमाई 7.25 करोड़ और तीसरे दिन 6.3 करोड़ रुपये रही. फिल्म ने तेलुगु वर्जन के पेड प्रिव्यूज़ से भी 1.15 करोड़ रुपये कमाए. इस तरह अपने ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म ने भारत में 24.35 करोड़ का ग्रॉस कलेक्शन किया है. इसकी अब तक की कमाई कुछ इस प्रकार है,

पेड प्रिव्यू - 1.15 करोड़ रुपये 
पहला दिन - 9.65 करोड़ रुपये
दूसरा दिन - 7.25 करोड़ रुपये
तीसरा दिन - 6.3 करोड़ रुपये

Advertisement

टोटल: 24.35 करोड़ रुपये (नेट), 28.75 करोड़ रुपये (ग्रॉस)

फिल्म ने ओवरसीज़ मार्केट से भी 11 करोड़ रुपये कलेक्ट कर लिए हैं. इस तरह इसका तीन दिनों का ग्रॉस वर्ल्डवाइड कलेक्शन बनता है 39.75 करोड़ रुपये. ये अपने आप में एक रिकॉर्ड है. इस कमाई के साथ प्रभास स्टारर ये फिल्म री-रिलीज़ के दौरान सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है.  

baahubali
‘बाहुबली: द एपिक’ का एक सीन.

ऐसा करने के दौरान इसने हर्षवर्धन राणे स्टारर 'सनम तेरी कसम' को पीछे छोड़ दिया है. 2025 में ही री-रिलीज़ हुई इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 39 करोड़ रुपये कमाए थे. हालांकि ये कलेक्शन केवल डॉमेस्टिक मार्केट के ज़रिए हुआ है. उस फिल्म को ओवरसीज़ मार्केट में रिलीज़ नहीं किया गया था. तीसरे नंबर पर सोहम शाह की 'तुंबाड' है, जिसने 37 करोड़ रुपये कमाए थे.

Advertisement

ट्रेड एक्सपर्ट्स का अनुमान है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर आसानी से 50 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लेगी. देखना ये है कि ये 100 करोड़ रुपए के कितने करीब पहुंचती है. दरअसल, 'बाहुबली' फ्रैंचाइज़ को पॉपुलर करने में हिंदी पट्टी के दर्शकों का बड़ा योगदान था. मगर इसकी री-रिलीज़ के दौरान इसे हिंदी में उस संख्या में नहीं देखा जा रहा, जिसकी मेकर्स को उम्मीद रही होगी. अपने ओपनिंग वीकेंड पर फिल्म के हिंदी वर्ज़न ने मात्र 4.6 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. 

वीडियो: राजामौली बना रहे हैं एनिमेटेड ‘बाहुबली 3’, प्रभास नहीं होंगे फिल्म का हिस्सा!

Advertisement