The Lallantop

"500 करोड़ के किरदार बाबू राव को ठीक तरह एक्सप्लोर नहीं किया गया"

परेश रावल ने बताया कि पिछले कई सालों से उनके पास बाबूराव जैसे किरदार निभाने के ऑफर आ रहे हैं. मगर वो हमेशा उन्हें मना कर देते हैं.

Advertisement
post-main-image
परेश ने कहा कि उन्हें इस बात से तकलीफ़ है कि इंटेलिजेंट लोग एक ही तरह के किरदार को निचोड़ते रहते हैं.

Akshay Kumar, Suniel Shetty और Paresh Rawal की Hera Pheri 3 पिछले दिनों काफी विवादों में रही थी. परेश ने अचानक खुद को इससे अलग कर लिया था. हालांकि बाद में उनकी वापसी ज़रूर हुई मगर अब भी उन्हें बाबूराव वाले अपने किरदार से काफ़ी शिकायतें हैं. बकौल परेश, इस किरदार को ठीक तरह से एक्सप्लोर नहीं किया गया. इस वजह से वो इससे ऊब चुके हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

राज शमानी के पॉडकास्ट में परेश ने अपने आइकॉनिक कैरेक्टर बाबू राव के बारे में बात की. उन्होंने बताया कि बाबू राव का कैरेक्टर इतना हिट रहा कि लोग उसे टाइपकास्ट करने लगे. अपनी बात को विस्तार से समझाते हुए वो कहते हैं,

"होता ये है कि लोगों को खुश करने के चक्कर में हम बार-बार वही चीज़ दोहराने लगते हैं. जब राजू हीरानी ने मुन्नाभाई M.B.B.S. बनाई थी, तो सेम किरदार अलग-अलग माहौल में दिखे और लोगों को वो पसंद भी आए. जब आपके पास इतने बड़े किरदार हों, जिनकी कीमत 500 करोड़ की गुडविल के बराबर हो, तो आप थोड़ा रिस्क क्यों नहीं लेते? उड़ान क्यों नहीं भरते? एक ही जगह रुके क्यों रहते हैं?"

Advertisement

अपनी बात में वो आगे जोड़ते हैं,  

"मेरा मानना है कि हमें अपने किरदारों को अलग-अलग तरीकों से निभाना चाहिए. क्योंकि हमारे पास ऐसा दर्शक वर्ग है जो इसे पसंद करता है. अगर हम अपनी खासियत से ही पीछा छुड़ा लेंगे तो फायदा ही क्या! हमें बार-बार एक जैसी चीज़ें नहीं करनी चाहिए. बाबू राव का किरदार मेरे बाकी अच्छे रोल्स पर भारी पड़ता है, क्योंकि वो लोगों को अपना-सा लगता है. मुझे लोगों ने बताया है कि बा बूराव का किरदार RK लक्ष्मण से ज्यादा पॉपुलर है.”

परेश ने कहा कि उन्हें इस बात से तकलीफ़ है कि इंटेलिजेंट लोग एक ही तरह की चीज़ निचोड़ते रहते हैं. इस बात ने उन्हें ऊबा दिया है. बाबू राव के किरदार में बहुत स्कोप है क्योंकि वो जो कहता है, लोग उसे समझते हैं. परेश ने जानकारी दी कि उनके पास सालों से ऐसे रोल्स आ रहे हैं, जो बाबू राव से इंस्पायर्ड हैं. सब बहती गंगा में हाथ धोना चाहते हैं. इसलिए परेश उन्हें निभाने से साफ़ मना कर देते हैं. वैसे भी, बाबू राव का किरदार लीगली फिरोज़ नाडियाडवाला की प्रॉपर्टी है. इसलिए वो किसी दूसरी फिल्म में ऐसा किरदार नहीं निभा सकते. 

Advertisement

वीडियो: परेश रावल की 'हेरा फेरी 3' में वापसी पर बोले सुनील शेट्टी, बताया सुलह की पूरी कहानी

Advertisement