The Lallantop

सीनियर अफसर की पत्नी ससुराल वापस नहीं आई, बच्चों समेत हत्या कर शव गाड़ दिए

परिवार छुट्टियां मनाने भावनगर आया था और सूरत वापस लौटने वाला था. आरोपी अधिकारी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ससुराल वापस जाने से इनकार कर रही थी और उसके साथ ही रहना चाहती थी, जिस वजह से बार-बार झगड़े हो रहे थे.

Advertisement
post-main-image
पुलिस की अभी इस बात पर पूरी तरह यकीन नहीं है कि हत्या सिर्फ घरेलू कलह के कारण हुई. (फोटो- इंडिया टुडे)

गुजरात फॉरेस्ट डिपार्टमेंट के एक सीनियर अधिकारी को अपनी पत्नी और दो बच्चों की हत्या के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. अधिकारी ने 11 दिन पहले सभी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद वो सूरत से लापता हो गया था. अब उसी के खिलाफ परिवार की सामूहिक हत्या करने का आरोप लगा है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े बृजेश दोशी की रिपोर्ट के अनुसार अधिकारी ने तीनों के शव भावनगर के फॉरेस्ट कॉलोनी के पास एक सुनसान प्लॉट में दफना दिए थे. पुलिस ने जब जांच की तो डॉग स्क्वॉड की मदद से शवों का पता चला. खुदाई के दौरान जांच में लगी टीम को सहायक वन संरक्षक (ACF) शैलेश खंभाला की पत्नी, बेटी और बेटे के शव बरामद हुए.

भावनगर पुलिस अधीक्षक नितेश पांडेय ने बताया कि खंभाला ने 7 नवंबर को अपनी पत्नी-बच्चों के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने बताया,

Advertisement

“पुलिस ने काफी तलाशी की, लेकिन परिवार का कोई सुराग नहीं मिला.”

अधिकारी ने बताया कि परिवार कथित तौर पर छुट्टियां मनाने भावनगर आया था और सूरत वापस लौटने वाला था. आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसकी पत्नी ससुराल वापस जाने से इनकार कर रही थी और उसके साथ ही रहना चाहती थी. इस वजह से दोनों के बीच बार-बार झगड़े हो रहे थे. पुलिस के मुताबिक, छुट्टियों के दौरान हुए किसी विवाद के बाद खंभाला ने कथित तौर पर अपनी पत्नी और दोनों बच्चों की हत्या कर दी.

हालांकि, पुलिस को अभी इस बात पर पूरी तरह यकीन नहीं है कि हत्या सिर्फ घरेलू कलह के कारण हुई. उसने खंभाला को गिरफ्तार कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement
अजीब बर्ताव कर रहा था

SP ने बताया कि पूछताछ के दौरान खंभाला अजीब बर्ताव कर रहा था. वो परिवार वालों के लिए किसी तरह की चिंता भी नहीं दिखा रहा था. इस हरकत ने पुलिस का शक को और गहरा कर दिया. अधिकारी ने कहा,

"खंभाला के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स से पता चला कि लापता होने से पहले वो जूनियर अफसर (RFO) गिरीश वानिया के संपर्क में था. वानिया ने पुलिस को बताया कि खंभाला ने उसे अपने क्वार्टर के पीछे दो गड्ढे खोदने को कहा था, ताकि वहां पड़ा कचरा डाला जा सके."

वानिया ने 2 नवंबर को एक्सकेवेटर मंगवाया और खंभाला के क्वार्टर के पीछे दो गड्ढे खोदे. 6 नवंबर को खंभाला ने वानिया से डंपर भेजने को कहा ताकि गड्ढों को भर दिया जाए. उसने दावा किया कि एक नीलगाय गड्ढे में गिर गई थी, जिसे अब ढकना जरूरी है. 

पुलिस अब आगे की जांच के तहत खंभाला के साथ वानिया से भी पूछताछ कर रही है.

वीडियो: कानपुर में मां पर बेटे की हत्या करवाने का आरोप, हत्या की वजह जान हैरान रह जाएंगे

Advertisement