उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में बीटेक सेकंड ईयर के एक छात्र ने हॉस्टल में अपनी जान दे दी. छात्र की पहचान उदित सोनी के तौर पर हुई है, जो झांसी का रहने वाला था और ग्रेटर नोएडा में रह कर पढ़ाई कर रहा था. घटना के बाद इलाके में तनाव का माहौल है. छात्रों ने AJ हॉस्टल के बाहर विरोध प्रदर्शन किया और हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाए. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ग्रेटर नोएडा: पहले हॉस्टल वालों ने डांटा फिर पिता ने, बीटेक छात्र ने कुछ घंटे बाद दे दी जान
Greater Noida Police ने बताया कि घटना से पहले छात्र अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर हॉस्टल लौटा था. इस पर हॉस्टल संचालक ने उसे डांट लगाई. इसके बाद उसके पिता ने भी डांटा. क्या है पूरा मामला?


आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना क्षेत्र का है. 23 जनवरी की देर रात छात्र ने यह कदम उठाया. पुलिस ने बताया कि घटना से पहले उदित सोनी अपने दोस्तों के साथ शराब पीकर AJ हॉस्टल लौटा था. इस पर हॉस्टल संचालक ने उसका विरोध किया और उसे डांट लगाई.
बताया जा रहा है कि हॉस्टल प्रबंधन ने घटना का वीडियो बनाकर उसके पिता विजय सोनी को भेज दिया. वीडियो मिलने के बाद पिता ने उदित को डांटा और उसका नाम कटवाकर घर बुलाने की बात कही. इससे नाराज होकर छात्र ने हॉस्टल में अपनी जान दे दी. पुलिस इस वीडियो की भी जांच कर रही है कि इसे किसने और किन परिस्थितियों में भेजा.
घटना के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. फिलहाल दो लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. इस मामले में एक अन्य कहानी भी सामने आ रही है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि लड़कों के एक समूह ने छात्र पर हमला किया था और उसे छत से धक्का दे दिया. हालांकि, पुलिस ने अभी इस दावे की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है और सभी पहलुओं से जांच की जा रही है.
ये भी पढ़ें: '4 मिनट में 52 बार सॉरी बोला... प्रिंसिपल ने धमकाया', कक्षा 8 के स्टूडेंट ने अपनी जान दे दी
छात्रों का प्रदर्शन और हंगामाघटना के बाद गुस्साए छात्रों ने हॉस्टल के बाहर प्रदर्शन किया. छात्रों ने हॉस्टल संचालक पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया और कहा कि इसी वजह से छात्र ने आत्महत्या की. प्रदर्शन के दौरान हॉस्टल के बाहर खड़ी बसों में तोड़फोड़ भी की गई और जमकर हंगामा हुआ. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छात्रों को शांत कराया. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.
(नोट:- अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.)
वीडियो: महाराष्ट्र में महिला डॉक्टर का सुसाइड, हथेली पर लिखे सुसाइड नोट में लगाए गंभीर आरोप











.webp?width=275)

.webp?width=275)

.webp?width=120)






