गोवा के बिर्च बाय रोमियो लेन नाइटक्लब (Birch by Romeo Lane Night Club) का विवादों से नाता खत्म होने का नाम नहीं ले रहा. आग से 25 लोगों की मौत, अवैध निर्माण जैसे गंभीर आरोपों के बाद अब इसमें एक और गंभीर आरोप जुड़ गया है. वैभवी नाम की महिला टूरिस्ट ने सामने आकर आरोप लगाया है कि वह पिछले महीने फैमिली के कुछ लोगों के साथ क्लब में गई थीं. लेकिन यहां के मैनेजर और बाउंसरों ने उनके और परिवार के साथ कथित तौर पर मारपीट की.
गोवा का रोमियो लेन क्लब, पुराना पाप सामने आया… महिला टूरिस्ट बोलीं– मैनेजर और बाउंसरों ने की पिटाई
महिला टूरिस्ट ने बताया कि पुलिस के स्तर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा. दावा है कि बहुत कोशिश के बाद FIR दर्ज हुई. अपनी शिकायत में उन्होंने दोनों मालिकों के नाम शामिल किए थे. लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए हटा दिया.


न्यूज एजेंसी ANI से बातचीत में वैभवी ने आरोप लगाया कि उनके प्रति क्लब के स्टाफ का रवैया बेहद खराब था. उन्होंने कहा,
“मैं 1 नवंबर को अपने कजिन्स के साथ वैगाटोर में रोमियो लेन गई थी. हम कुल 13 लोग थे. क्लब इस तरह से बना है कि बहुत घुटन भरा था. इसमें सिर्फ एक एंट्री और एक एग्जिट है और वह भी ऊंचाई पर है. इसलिए उस क्लब में अंदर आना-जाना मुश्किल है. स्टाफ ने हमसे बदतमीजी से बात की और गलत बर्ताव किया.”
यह भी पढ़ेंः 'न फायर सेफ्टी, न इमरजेंसी अलार्म', गोवा अग्निकांड की FIR में बड़े खुलासे
वैभवी ने आगे कहा,
“जब हम सुबह करीब 3 बजे क्लब से निकल रहे थे, तो एक भारी कुर्सी हमारे रास्ते में आ गई. मेरे कज़िन ने उसे अपने पैर से हटा दिया. मैनेजर हमारे पास आया और कहा कि तुम फर्नीचर को नुकसान पहुंचा रहे हो. हमें तुम्हें पहले ही बाहर निकाल देना चाहिए था. तुम्हारी यहां रहने की हैसियत नहीं है.' उसने मेरे कज़िन का कॉलर पकड़ा और हमसे बदतमीजी से बात करने लगा.”
वैभवी ने बताया कि जब उन्होंने माफी मांगने की कोशिश की तो मैनेजर ने बाउंसरों को बुला लिया. वे उनका पीछा करने लगे और उनकी पिटाई की. वैभवी ने आरोप लगाया कि बाउंसरों ने उनकी बहन के सीने पर वार किए. उसे इतनी जोर से धक्का दिया कि वह सीढ़ियों से गिर गई. इतना ही नहीं क्लब वालों ने एंट्री गेट पर बैरिकेड लगा दिया ताकि वे निकल न सकें.
यह भी पढ़ेंः गोवा नाइटक्लब कांड के बाद दूसरा धमाका, लूथरा बंधुओं की कागजी कंपनियों का पूरा खेल बेनकाब
वैभवी आगे कहती हैं,
“जब मेरे भाई ने बैरिकेड हटाया तो एक बाउंसर रॉड लेकर उसकी तरफ दौड़ा और उसे बुरी तरह मारने लगा. जब मैंने बाउंसर को रोकने के लिए धक्का दिया, तो उसने मुझे भी मारा. वे हमारे साथ इतनी बुरी भाषा का इस्तेमाल कर रहे थे जो मैंने पहले कभी नहीं सुनी थी. सब को काफी चोट लगी थी. ऐसे में हमने तुरंत पुलिस स्टेशन जाने के बजाय सुबह वहां जाना चुना.”
उन्होंने बताया कि पुलिस के स्तर पर शिकायत दर्ज कराने के लिए भी उन्हें संघर्ष करना पड़ा. दावा है कि बहुत कोशिश के बाद FIR दर्ज हुई. अपनी शिकायत में उन्होंने दोनों मालिकों के नाम शामिल किए थे. लेकिन बाद में पुलिस ने उन्हें यह कहते हुए हटा दिया कि जब यह घटना हुई तो वे फिजिकली मौजूद नहीं थे, इसलिए उनकी कोई गलती नहीं है.
यह भी पढ़ेंः लूथरा ब्रदर्स पकड़े गए, गोवा नाइट क्लब अग्निकांड के बाद भाग गए थे थाईलैंड
फिलहाल वैभवी के आरोपों पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की तरफ से कोई बयान सामने नहीं आया है. ऐसे में एक बार फिर बिर्च बाय नाइटक्लब पर सवाल उठ रहे हैं.
वीडियो: गोवा क्लब अग्निकांड में आग लकड़ी की वजह से फैली, बाहर जाने का रास्ता ही नहीं था













.webp)


.webp)



