गोवा नाइटक्लब कांड के बाद दूसरा धमाका, लूथरा बंधुओं की कागजी कंपनियों का पूरा खेल बेनकाब
Goa Nightclub Fire Luthra Brothers: सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि यह कंपनियां केवल कागजों पर हैं और असल में इनका कोई वजूद नहीं है. यानी इन कंपनियों का कोई ऑपरेशनल आउटलेट नहीं है. कस्टमर्स की कोई समीक्षा नहीं है. और न ही कोई वेरिफाइड पता है. जानिए क्या है पूरा मामला.

गोवा नाइटक्लब अग्निकांड के बाद विदेश भागे लूथरा बंधुओं पर अब एक और बड़ा खुलासा हुआ है. संदेह है कि वह एक बड़े कॉर्पोरेट फ्रॉड में शामिल हैं और उनसे जुड़ी कई कंपनियां केवल कागजों पर चल रही हैं. बताया गया है कि इन सभी कंपनियों का पता एक ही जगह पर है और यह सब एक बड़े फ्रॉड की ओर इशारा करता है.
कागजों पर कंपनियांइंडिया टुडे को सूत्रों से पता चला है कि गोवा के बर्च बाय रोमियो लेन के मालिक लूथरा ब्रदर्स 42 कंपनियों से जुड़े हुए हैं, जो उत्तरी दिल्ली के एक पते पर रजिस्टर्ड हैं. यह पता है- 2590, ग्राउंड फ़्लोर, हडसन लाइन, नॉर्थ वेस्ट दिल्ली. सूत्रों के मुताबिक दस्तावेजों की जांच में पता चला है कि यह कंपनियां केवल कागजों पर हैं और असल में इनका कोई वजूद नहीं है. यानी इन कंपनियों का कोई ऑपरेशनल आउटलेट नहीं है. कस्टमर्स की कोई समीक्षा नहीं है. और न ही कोई वेरिफाइड पता है. सूत्रों के अनुसार कॉर्पोरेट रिकॉर्ड से पता चलता है कि दोनों भाई इन कंपनियों और लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप (LLP) में डायरेक्टर या पार्टनर के तौर पर लिस्टेड हैं.
ऐसा पैटर्न आम तौर पर शेल कंपनियों, लेयरिंग, बेनामी ट्रांजैक्शन और मनी लॉन्ड्रिंग की संभावना दिखाता है. इसके अलावा लूथरा भाइयों की कंपनियों के मार्केटिंग कैंपेन में थाईलैंड के फुकेट में भी एक आउटलेट होने का दावा किया गया है. सूत्रों के मुताबिक, कुछ कंपनियों ने फुकेट में इंटरनेशनल मौजूदगी का दावा किया है, लेकिन अभी तक इसका कोई सबूत सामने नहीं आया है.
लूथरा भाइयों से जुड़ी इन संदिग्ध कंपनियों में से कुछ के नाम हैं-
- OSRJ FOOD AND ENTERTAINMENT PRIVATE LIMITED
- BEING GS HOSPITALITY PRIVATE LIMITED
- BEING FS PACIFIC HOSPITALITY PRIVATE LIMITED
- BEING LIFE HOSPITALITY PRIVATE LIMITED
- BEING BHARAT HOSPITALITY PRIVATE LIMITED
- VIRTUE FOOD AND BEVERAGES PRIVATE LIMITED
- G3S FOODSHALA PRIVATE LIMITED
इधर, गुरुवार, 11 दिसंबर को गोवा अग्निकांड के आरोपी लूथरा भाइयों को थाईलैंड के फुकेट से हिरासत में ले लिया गया है. इससे पहले दोनों का पासपोर्ट भारतीय विदेश मंत्रालय ने रद्द कर दिया था. सूत्रों के मुताबिक पासपोर्ट रद्द होने के बाद लूथरा बंधुओं का थाईलैंड में रहना अवैध हो गया था. इसके बाद भारतीय अधिकारियों ने थाईलैंड की सरकार से बात की. फिर थाई अधिकारियों ने दोनों को हिरासत में ले लिया. अब उन्हें वापस लाने के लिए भारत से भी एक टीम जाएगी.
यह भी पढ़ें- अस्पताल पहुंचा, पुलिस पहुंच गई! गोवा नाइट क्लब के तीसरे मालिक अजय गुप्ता को पकड़ने की पूरी कहानी
लेकिन सूत्रों से पता चला है कि लूथरा बंधुओं को वापस भारत लाने में अभी समय लग सकता है. जानकारी के अनुसार दोनों का पासपोर्ट रद्द किए जाने के बाद अब उनके नाम पर इमरजेंसी ट्रैवल सर्टिफिकेट जारी किया जाएगा, जो एंबेसी ही जारी करती है. पासपोर्ट रद्द होने के कारण उन्हें बैंकॉक ले जाया जाएगा, जहां इसकी प्रक्रिया की जाएगी. अगर यह आज यानी शुक्रवार, 12 दिसंबर तक पूरी नहीं होती है तो उन्हें दो दिन और थाईलैंड में ही रखा जा सकता है, क्योंकि शनिवार और रविवार को सरकारी दफ्तरों में छुट्टी रहेगी.
वीडियो: गोवा क्लब अग्निकांड में आग लकड़ी की वजह से फैली, बाहर जाने का रास्ता ही नहीं था

.webp?width=60)


