The Lallantop

पानी की बोतल में चाकू छिपाकर स्कूल लाया, 9वीं के छात्र ने 10वीं के छात्र को गोदकर मार डाला

Uttar Pradesh Police ने बताया कि छात्र आदित्य वर्मा झगड़े को शांत कराने के लिए गया हुआ था. इस दौरान कक्षा 9 के एक छात्र ने उस पर ताबड़तोड़ चाकू से कई वार किए. जिससे उसकी मौत हो गई. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
इस हमले में तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए (फोटो: आजतक)
author-image
विनय कुमार सिंह

उत्तर प्रदेश के गाजीपुर (Ghazipur) जिले में स्कूली छात्रों के बीच हुए खूनी संघर्ष ने एक छात्र की जान ले ली. आपसी विवाद के चलते 9वीं क्लास के छात्र ने 10वीं क्लास के छात्र पर चाकू से ताबड़तोड़ हमले किए. घायल छात्र को स्कूल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस हमले में तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

Advertisement

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला गाजीपुर के सदर कोतवाली क्षेत्र के महराजगंज का है. सोमवार, 19 अगस्त को यहां के एक प्रतिष्ठित निजी स्कूल में कुछ छात्रों के बीच मामूली विवाद हो गया, जो जल्द ही खून-खराबे में बदल गया. पुलिस ने बताया कि कक्षा 10 का छात्र आदित्य वर्मा झगड़े को शांत कराने के लिए गया हुआ था. इस दौरान कक्षा 9 के एक छात्र ने ताबड़तोड़ उस पर चाकू से कई वार किए. जिससे आदित्य की मौत हो गई.

यह घटना स्कूल के बाथरूम के पास हुई. बताया जा रहा है कि हमलावर छात्र चाकू को पानी की मेटल बोतल में छिपाकर स्कूल लाया था. पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच कर रही है. इस हमले में तीन अन्य छात्र भी घायल हो गए. सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है.

Advertisement

आदित्य वर्मा मूल रूप से यूसुफपुर मुहम्मदाबाद का रहने वाला था. मृतक छात्र के ताऊ ने बताया कि झगड़ा आदित्य से नहीं था. वह तो बीच-बचाव करने पहुंचा था, तभी आरोपी छात्र ने गुस्से में आकर उस पर चार बार चाकू से हमला कर दिया. ये वार आदित्य के पेट और सिर पर किए गए. परिजनों ने स्कूल की प्रशासनिक व्यवस्था पर भी सवाल उठाया है.

ये भी पढ़ें: स्कूल की छुट्टी के बाद हुई लड़ाई, एक ने दूसरे को मारा चाकू, 14 साल के छात्र की मौत हो गई

वहीं, स्कूल की प्रिंसिपल अर्चना कुमारी ने भी घटना पर गहरी चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि स्कूल में रोजाना छात्रों के बैग की जांच की जाती है, लेकिन आरोपी छात्र चाकू को बड़ी चतुराई से मेटल की पानी की बोतल में छिपाकर स्कूल लाया था. 

Advertisement

आदित्य के शव का शाम 6 बजे पोस्टमार्टम हाउस में पोस्टमार्टम करवाया गया. SP सिटी ज्ञानेंद्र नाथ प्रसाद ने बताया कि छात्रों के बीच आपसी विवाद हुआ था, जिसके बाद चाकूबाजी हुई. उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला है, लेकिन पुलिस हर पहलू की गहन जांच कर रही है.

वीडियो: महाराष्ट्र के सतारा में एकतरफा प्यार में नाबालिग की गर्दन पर चाकू रख दिया

Advertisement