The Lallantop

एशि‍या कप के लिए टीम इंडिया की टीम घोष‍ित, शुभमन बने वाइस कैप्टन

9 से 28 सितंबर के बीच दुबई में ACC Asia Cup 2025 टूर्नामेंट टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा. कप्तान Suryakumar Yadav और चीफ सेलेक्टर Ajit Agarkar की अगुवाई में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में टीम की घोषणा की गई.

Advertisement
post-main-image
एश‍िया कप 2025 के लिए टीम इंडिया की 15 सदस्यीय टीम घोष‍ित. (फोटो-PTI)

दुबई में होने वाले एश‍िया कप 2025 के लिए सूर्यकुमार यादव की अगुवाई वाली 15 सदस्यीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को कर दी गई. टीम की घोषणा से पहले ही ये कहा जा रहा था कि टेस्ट कप्तान शुभमन गिल को भी टीम में शामिल किया जाएगा. और शुभमन को न सिर्फ टीम में शामिल किया गया है, बल्कि उन्हें वाइस कैप्टन बना दिया गया है. हालांकि, अभ‍िषेक शर्मा और संजू सैमसन भले ही शानदार ओपनिंग जोड़ी रही हो, लेकिन गिल की एंट्री ने लगभग ये तय कर दिया है कि अब वो और अभ‍िषेक टूर्नामेंट में ओपन करते नज़र आएंगे. इसके अलावा जसप्रीत बुमराह के सेलेक्शन ने भी ये सवाल खड़ा कर‍ दिया है कि क्या वो सारे मैच के लिए उपलब्ध होंगे. 

Advertisement

टूर्नामेंट की बात करें तो, टीम इंडिया का पहला मुकाबला मेजबान यूएई से 10 सितंबर को है. वहीं, टूर्नामेंट का बहुप्रतीक्ष‍ित मुकाबला यानी भारत बनाम पाकिस्तान 14 सितंबर को होना है. दोनों टीम अगर सुपर फोर में पहुंची तो एक बार आमने-सामने होगी. 28 सितंबर को टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला भी दुबई में ही खेला जाना है. अगर पाकिस्तान और भारत फाइनल में पहुंचता है तो दोनों टीमें टूर्नामेंट में तीसरी बार आमने-सामने हो सकती है. 

Advertisement

टीम इंडिया को एश‍िया कप के तुरंत बाद 2 अक्टूबर से वेस्टइंडीज के ख‍िलाफ टेस्ट सीरीज़ खेलना है. हाल ही में टेस्ट कप्तान बने शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल को इसके लिए तैयार होने के लिए ज़्यादा समय नहीं होगा, यही कारण है कि दोनों के एश‍िया कप के लिए चयन संदिग्ध लग रहा था. लेकिन, शुभमन की टीम में वापसी ने ये दर्शा दिया है कि मैनेजमेंट उन्हें हर फॉर्मेट में लीडरश‍िप रोल में देख रहा है. जसप्रीत बुमराह के सेलेक्शन ने भी ये सवाल खड़ा कर दिया है कि फाइनल और पहले टेस्ट मैच के बीच सिर्फ 3 दिनों का गैप है. ऐसे में क्या वो फाइनल मुक़ाबला खेलेंगे. और अगर खेलेंगे तो क्या वो पहले टेस्ट के लिए फिट होंगे?

एश‍िया कप के लिए घोष‍ित टीम की बात करें तो, सूर्यकुमार यादव को बतौर कप्तान और शुभमन गिल को बतौर उपकप्तान चुना गया है. वहीं, इन दोनों के अलावा अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप, कुलदीप यादव, संजू सैमसन, हर्षित राणा और रिंकू सिंह को भी 15 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है. इनके अलावा बतौर रिजर्व वॉश‍िंंगटन सुंंदर, प्रसिद्ध कृष्णा, यशस्वी जायसवाल, रियान पराग और ध्रुुव जुरेल को शामिल किया गया है.

वीडियो: शुभमन गिल के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं संजू सैमसन? पूर्व क्रि‍केटर ने जताई चिंता

Advertisement

Advertisement