The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Delhi 14-year-old student dies in a stabbing incident over a minor dispute in school

दिल्ली: स्कूल की छुट्टी के बाद हुई लड़ाई, एक ने दूसरे को मारा चाकू, 14 साल के छात्र की मौत हो गई

Delhi के एक राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय के बाहर चाकूबाजी की घटना में 14 साल के छात्र की मौत हो गई. पुलिस ने क्या-क्या बताया? दोनों छात्रों के बीच क्या हुआ था?

Advertisement
Delhi 14-year-old student dies in a stabbing incident over a minor dispute in school
दिल्ली में स्कूल के बाहर चाकू मारकर छात्र की हत्या. (सांकेतिक तस्वीर- इंडिया टुडे)
pic
हिमांशु मिश्रा
font-size
Small
Medium
Large
4 जनवरी 2025 (Published: 05:13 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

दिल्ली में एक स्कूल के बाहर एक नाबालिग छात्र ने अपने साथी की कथित तौर पर चाकू मारकर हत्या (Student stabbed to death) कर दी. पुलिस ने बताया कि स्कूल में एक्सट्रा क्लास के दौरान दोनों में किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. जो मारपीट में बदल गया. दिल्ली पुलिस ने इस मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार किया है. वहीं छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

इंडिया टुडे से जुड़े हिमांशु मिश्रा की रिपोर्ट के मुताबिक, घटना दिल्ली के शकरपुर में स्थित राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय की है. शुक्रवार, 3 जनवरी को एक्सट्रा क्लास के दौरान एक ही क्लास के दो छात्रों में विवाद हो गया. पुलिस ने बताया कि एक्सट्रा क्लास के बाद मृतक छात्र घर लौट रहा था. तभी स्कूल के गेट नंबर-2 पर आरोपी छात्र ने अपने 3-4 साथियों के साथ मिलकर उस पर हमला कर दिया. छात्रों ने पहले उसके साथ मारपीट की. इसके बाद कथित तौर पर उसकी दाहिनी जांघ पर चाकू मार दिया.

रिपोर्ट के मुताबिक घटना के तुरंत बाद स्कूल के स्टाफ ने घायल छात्र को प्राथमिक उपचार दिया. इसके बाद उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने 14 साल के छात्र को मृत घोषित कर दिया.

ये भी पढ़ें- 700 लड़कियों से दोस्ती, प्राइवेट तस्वीरें और फिर ब्लैकमेल...विदेशी मॉडल बताकर करता था ठगी, ऐसे हुआ खुलासा

सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस दौरान पुलिस ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड और स्पेशल स्टाफ की टीमें लगाई गई हैं. उन्हें जल्द से जल्द आरोपियों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं. पुलिस ने आगे बताया कि इस घटना में 7 से अधिक संदिग्ध आरोपियों को पकड़ा गया है. पुलिस ने बताया कि पकड़े गए आरोपियों में 5 नाबालिग हैं. इसके अलावा दो अन्य आरोपी 19 और 31 साल के हैं. उनसे हर एंगल से पूछताछ की जा रही है. पुलिस ने आगे बताया कि मृतक छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.

वीडियो: हत्या के आरोपी ने जज पर फेंक दी चप्पल

Advertisement