The Lallantop

Mahakumbh वाली 'साध्वी हर्षा' ने क्यों कहा वो सुसाइड कर लेंगी? वजह जान लीजिए

Harsha Richhariya का कहना है कि लोग उनके फेक AI वीडियो बना रहे हैं. उन्हें वायरल किया जा रहा है. इस बात से वो बेहद परेशान और दुखी हैं. उनके अकाउंट पर ये वीडियो 26 फरवरी को पोस्ट किया गया था. हर्षा कहती हैं कि मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी. युवाओं को जागरूक करूंगी. लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं.

Advertisement
post-main-image
हर्षा रिछारिया. (फाइल फोटो)
author-image
रवीश पाल सिंह

महाकुंभ में अपनी सुंदरता और अखाड़ों की पेशवाई रथ पर बैठी दिखने बाद चर्चा में आई पूर्व मॉडल हर्षा रिछारिया (Model Harsha Richariya) का एक वीडियो वायरल हो रहा. वीडियो में वह कथित तौर पर सुसाइड की धमकी देती दिख रही हैं. ये वीडियो उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपलोड किया है. उनका कहना है कि लोग उन्हें लगातार बदनाम और परेशान कर रहे हैं. अगर उन्होंने सुसाइड किया तो वो इन लोगों के नाम कागज़ पर लिखकर जाएंगी.

Advertisement

हर्षा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट करके ये दावा किया है. हर्षा का कहना है कि लोग उनके फेक AI वीडियो बना रहे हैं. उन्हें वायरल किया जा रहा है. इस बात से वो बेहद परेशान और दुखी हैं. वीडियो में वो भावुकता के साथ कहती हैं,

कुछ लोगों ने मेरे पुराने वीडियो शेयर किए. अब वो इस हद तक गिर गए कि AI से मेरे फर्ज़ी वीडियो बनाकर वायरल कर रहे हैं और मुझे बदनाम किया जा रहा है. मुझे महादेव ने जिस हद तक हिम्मत दी है उस हद तक मैं लड़ूंगी, मैं सामना करूंगी. लेकिन जिस दिन मैं टूट गई, उस दिन सबका नाम लिखकर जान दूंगी.

Advertisement

उनके अकाउंट पर ये वीडियो 26 फरवरी को पोस्ट किया गया था. क़रीब सवा 2 मिनट के वीडियो में हर्षा कहती हैं कि मैंने महाकुंभ से प्रतिज्ञा ली थी कि हिंदुत्व के लिए काम करूंगी. युवाओं को जागरूक करूंगी. धर्म संस्कृति को आगे बढ़ाने का काम करूंगी. लेकिन कुछ धर्म विरोधी लोग मुझे आगे बढ़ने से रोक रहे हैं.

अपने प्रोफेशन का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा,

Advertisement

पहले मेरे पुराने वीडियो को वायरल किया गया. ऐसा करने वाले मेरी पहचान के ही लोग थे. वीडियो में दिखाया कि ये क्या थी और अब कैसे साध्वी बन गई. लेकिन मैंने कभी नहीं बोला कि मैं साध्वी हूं. मेरा एक प्रोफेशन था, जिसमें मैं काम करती थी.

गौरतलब है कि 14 जनवरी को महाकुंभ का पहला स्नान था. इस दिन निरंजनी अखाड़े की पेशवाई निकली थी. हर्षा भी संतों के साथ रथ में दिखाई दी थीं. जब उनसे सवाल किया गया कि क्या वो साध्वी हैं तो उन्होंने कहा था कि उन्होंने ये जीवन सुकून की तलाश में चुना है. उन्होंने वो सब छोड़ दिया है जो उन्हें आकर्षित करता था. वो सिर्फ दीक्षा ग्रहण करने के लिए अखाड़े से जुड़ी हैं. उनके संतों के साथ रथ पर बैठने को लेकर भी सवाल उठाए गए थे. मीडिया में उन्हें 'सुंदर साध्वी' तक की उपाधि दी गई थी. उनके कई वीडियो वायरल हुए. कई मौकों पर उन्हें ट्रोल भी किया गया.

कौन हैं हर्षा रिछारिया?

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक वह मूल रूप से मध्य प्रदेश के भोपाल की रहने वाली हैं. लेकिन फिलहाल उत्तराखंड में रहती हैं. उनके इंस्टग्राम पर 10 लाख से ज़्यादा फॉलोअर्स हैं. वो अपने अकाउंट से धर्म और अध्यात्म से जुड़ा कंटेंट शेयर करती हैं.

नोट:- (अगर आपके या आपके किसी परिचित के मन में आता है खुदकुशी का ख्याल तो ये बेहद गंभीर मेडिकल एमरजेंसी है. तुरंत भारत सरकार की जीवनसाथी हेल्पलाइन 18002333330 पर संपर्क करें. आप टेलिमानस हेल्पलाइन नंबर 1800914416 पर भी कॉल कर सकते हैं. यहां आपकी पहचान पूरी तरह से गोपनीय रखी जाएगी और विशेषज्ञ आपको इस स्थिति से उबरने के लिए जरूरी परामर्श देंगे. याद रखिए जान है तो जहान है.

वीडियो: वैज्ञानिकों के दोस्त बौद्ध भिक्षु कुम्भ की आस्था और पाखंड पर क्या बोले?

Advertisement