The Lallantop

'बकरा भी बेटे जैसा होता है...', बकरीद पर बुजुर्ग ने खुद की ही 'कुर्बानी' दे दी!

7 जून को देशभर में बकरीद मनाई गई. इस दौरान एक 60 साल के ईशमुहम्मद अंसारी ने बकरीद के दिन अपनी जान दे दी.

Advertisement
post-main-image
बकरीद के मौके पर 60 साल के बुजुर्ग ने अपनी कुर्बानी दे दी. (तस्वीर-इंडिया टुडे)
author-image
राम प्रताप सिंह

उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले में बकरीद के मौके पर 60 साल के बुजुर्ग ने अपनी 'कुर्बानी' दे दी. पुलिस के मुताबिक मृतक के पास से एक नोट भी बरामद हुआ था. इसमें उन्होंने लिखा था, 

Advertisement

‘इंसान बकरे को अपने बेटे की तरह पालता है और उसकी कुर्बानी देता है. वह भी एक जीव है. मैं अपनी कुर्बानी खुद अल्लाह के रसूल के नाम पर कर रहा हूं.’

शनिवार, 7 जून को देशभर में बकरीद मनाई गई. लोग एक-दूसरे को मुबारकबाद दे रहे थे. लेकिन देवरिया जिले के गौरीबाजार क्षेत्र की इस घटना ने सबको चौंका दिया. इंडिया टुडे से जुड़े राम प्रताप सिंह की रिपोर्ट के मुताबिक 60 साल के ईशमुहम्मद अंसारी ने बकरीद के दिन अपनी जान दे दी. वह अपने परिवार के साथ रहते थे. इस घटना के दौरान उनके परिवार और करीबियों को इस बात की भनक तक नहीं लगी.

Advertisement
परिवार ने क्या बताया?

मृतक ईशमुहम्मद के बेटे मोहम्मद अंसारी ने बताया कि नमाज पढ़कर आने के बाद वह छप्पर के अंदर चले गए. 11 बजे जब जाकर देखा. तब उनके चारों ओर खून फैला था. इसके बाद 108 पर कॉल करके अस्पताल लेकर गए. बेटे ने आगे बताया कि वह दिमागी रूप से डिस्टर्ब थे.

रिपोर्ट के मुताबिक ईशमुहम्मद के परिवार में पत्नी, तीन बेटे अहमद, फैज और ताज अंसारी और दो बेटियां हैं. ईशमुहम्मद मजदूरी करते थे. घर में ई-रिक्शा और आटा चक्की भी है. पड़ोसियों ने बताया कि ईशमुहम्मद का किसी से कोई विवाद नहीं था. वे शांत और धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति थे. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.

Advertisement

अपर पुलिस अधीक्षक अरविन्द कुमार वर्मा ने बताया कि UP-112 पर सूचना मिली कि देवरिया के थाना गौरीबाजार के एक व्यक्ति ने आत्महत्या कर ली है. सूचना के बाद मोहम्मद अंसारी को एंबुलेंस द्वारा उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज देवरिया भेजा गया. फिर उन्हें बेहतर इलाज के लिए बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. फिलहाल मामले की जांच की जा रही है.

 

वीडियो: KIIT यूनिवर्सिटी में एक और छात्रा की मौत, पुलिस को सुसाइड का शक

Advertisement