अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने बुधवार 29 अक्टूबर को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए कसीदे पढ़े हैं. ट्रंप ने मोदी को Nicest looking guy यानी सबसे अच्छे दिखने वाले आदमी बताया. अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने फिर दोबारा भारत-पाकिस्तान का युद्ध रुकवाने का राग भी अलापा.
‘सबसे अच्छे दिखने वाले शख्स हैं...’ ट्रंप ने पीएम मोदी की तारीफ में पढ़े कसीदे
डॉनल्ड ट्रंप बुधवार को साउथ कोरिया में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) के बिजनेस लीडर्स को संबोधित कर रहे थे. अपने संबोधन के दौरान Donald Trump ने India और USA के बीच Trade Deal के जल्दी फाइनल होने का भी इशारा दिया.


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, डॉनल्ड ट्रंप बुधवार को साउथ कोरिया में एशिया-पैसिफिक इकोनॉमिक कोऑपरेशन (APEC) के बिजनेस लीडर्स को संबोधित कर रहे थे. ट्रंप ने मई में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए तनाव को याद करते हुए कहा कि उन्होंने परमाणु शक्ति वाले दो देशों के बीच युद्ध रोकने के लिए व्यापार के दबाव का इस्तेमाल किया.
ट्रंप ने कहा,
“दो न्यूक्लियर देश आपस में लड़ रहे थे. उन्होंने (भारत-पाकिस्तान ने) कहा- आपको हमें लड़ने देना चाहिए. वे मजबूत लोग हैं. प्रधानमंत्री मोदी सबसे अच्छे दिखने वाले आदमी हैं. वह एक किलर हैं. वह बहुत टफ हैं. लेकिन थोड़ी देर बाद उन्होंने फोन किया और कहा कि हम लड़ाई खत्म कर देंगे.”
अपने संबोधन के दौरान ट्रंप ने भारत और अमेरिका के बीच ट्रेड डील के जल्दी फाइनल होने का भी इशारा दिया. उन्होंने कहा, “मैं भारत के साथ एक ट्रेड डील करने जा रहा हूं.” ट्रंप ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और फील्ड मार्शल असीम मुनीर की भी तारीख की. उन्होंने कहा,
“पाकिस्तान के प्रधानमंत्री भी एक अच्छे इंसान हैं और उनके फील्ड मार्शल एक बेहतरीन फाइटर हैं.”
ट्रंप ने अपने भाषण यह भी कहा कि उन्होंने दोनों नेताओं से कहा था कि जब तक दोनों देश लड़ाई में हैं, अमेरिका उनके साथ ट्रेड डील फाइनल नहीं करेगी. उनके साथ ट्रेड डील नहीं करेगा. उन्होंने कहा,
“मैंने पीएम मोदी को फोन किया और कहा कि हम आपके साथ ट्रेड डील नहीं कर सकते क्योंकि आप पाकिस्तान से लड़ रहे हैं. फिर मैंने पाकिस्तान को फोन किया और वही बात कही.”
गौरतलब है कि ट्रंप अनेकों बार भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध रुकवाने का दावा कर चुके हैं. लेकिन भारत कई मौकों पर साफ कर चुका है कि पाकिस्तान से लड़ाई रोकने में अमेरिका का कोई रोल नहीं था.
वीडियो: डॉनल्ड ट्रम्प का एक और बयान, बोले-"मोदी मुझसे प्यार करते हैं, वो रूस से तेल खरीदना बंद कर देंगे..."
















.webp)

.webp)
