The Lallantop

एक करोड़ की लॉटरी जीतने वाला TMC नेता के घर गया, जिंदा नहीं लौटा तो चोरी का आरोप लग दिया

Lottery Winner Death Row: मृतक की मां ने बताया कि उनके बेटे को अमरदीप बाउरी ने अपने घर बुलाया था. कार्तिक जब देर तक नहीं लौटा, तो परिवार वाले उन्हें ढूंढने अमरदीप के घर पहुंचे. तब वहां से कार्तिक की चीखें सुनाई दीं. वहां जाकर देखा तो कार्तिक लहूलुहान हालत में सीढ़ियों पर पड़े थे.

Advertisement
post-main-image
लॉटरी जीतने वाले शख्स की मौत के बाद उसकी मां ने सवाल उठाए हैं. (फोटो- इंडिया टुडे)

पश्चिम बंगाल के पश्चिम बर्धमान जिले में एक करोड़ रुपये की लॉटरी जीतने वाले शख्स की मौत के बाद विवाद खड़ा हो गया है. मृतक अधमरी अवस्था में पूर्व तृणमूल बोरो चेयरमैन बेबी बाउरी के घर के बाहर सीढ़ियों पर पाया गया था. बाद में उसे अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. मृतक की मां का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है. पुलिस ने मामले में बेबी बाउरी समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

आजतक से जुड़े अनिल गिरी की खबर के मुताबिक, घटना कुलटी विधानसभा क्षेत्र के लखियाबाद अपर बाड़ा इलाके में मंगलवार, 28 अक्टूबर की सुबह हुई. मृतक की पहचान कार्तिक बाउरी के रूप में हुई है. उनके परिवार वालों ने हत्या का आरोप बेबी बाउरी, अमरदीप बाउरी, संदीप बाउरी और ज्योत्स्ना बाउरी पर लगाया है. मृतक की मां सबिता बाउरी ने स्थानीय पुलिस स्टेशन में चारों के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई है.

शिकायत में बताया गया कि सोमवार, 27 अक्टूबर को उनके बेटे को अमरदीप बाउरी ने अपने घर बुलाया था. कार्तिक जब देर तक नहीं लौटा, तो परिवार वाले उन्हें ढूंढने अमरदीप के घर पहुंचे. तब वहां से कार्तिक की चीखें सुनाई दीं. वहां जाकर देखा तो कार्तिक लहूलुहान हालत में सीढ़ियों पर पड़े थे. आनन-फानन में कार्तिक को आसनसोल जिला अस्पताल पहुंचाया गया. लेकिन वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इसके बाद से ही इलाके में भारी हंगामा शुरू हो गया.

Advertisement

बता दें कि पश्चिम बंगाल में नगर निगम के अध्यक्ष को बोरो चेयरमैन कहा जाता है. बताया जाता है कि बेबी बाउरी तृणमूल कांग्रेस से आसनसोल की बोरो चेयरमैन रह चुकी हैं. स्थानीय लोगों के जुटने पर बेबी बाउरी ने दावा किया कि कार्तिक ‘चोरी के इरादे’ से उनके घर में घुसे थे और भागते समय दीवार फांदने की कोशिश में गिर पड़े.

हालांकि कार्तिक की मां ने इस दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनके बेटे को कुछ महीने पहले ही एक करोड़ रुपये की लॉटरी लगी थी, इसलिए चोरी की बात बिल्कुल निराधार है. उन्होंने आरोप लगाया कि उनके बेटे की सुनियोजित तरीके से हत्या की गई है.

ये भी पढ़ें- मां की बर्थडे डेट वाला लॉटरी टिकट खरीदा, 240 करोड़ रुपये का जैकपॉट लग गया

Advertisement

मामले में पुलिस ने सबिता बाउरी की शिकायत के आधार पर जांच शुरू की है. बुधवार, 29 अक्टूबर को पुलिस ने बेबी बाउरी और अमरदीप बाउरी को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि संदीप बाउरी और ज्योत्स्ना बाउरी अब भी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने जल्द ही दोनों फरार आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही है.

वीडियो: दिवाली पर शख्स ने अपने ही मां की हत्या, 16 बार चाकू से किया वार, बाद में काटा गला

Advertisement