The Lallantop

पैर फैलाकर सोता रहा डॉक्टर, परिवार मदद की गुहार लगाता रहा, अंत में मरीज मर गया

Uttar Pradesh: घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर को AC के सामने सोते हुए देखा जा सकता है. और पीड़ित का परिवार इलाज के लिए गुहार लगा रहा है. क्या है पूरा मामला?

Advertisement
post-main-image
खून ज्यादा बहने की वजह से हादसे में घायल शख्स की मौत हो गई (फोटो: X)

उत्तर प्रदेश के मेरठ (Meerut) में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक मरीज की जान चली गई. हादसे में घायल मरीज इमरजेंसी वार्ड में तड़पता रहा और डॉक्टर साहब एसी की सामने मेज पर पैर फैलाकर सोते रहे. परिजन गुहार लगाते रहे, लेकिन मेडिकल स्टाफ के कान पर जूं तक नहीं रेंगी. खून ज्यादा बह जाने की वजह से घायल शख्स की मौत हो गई. इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है.

Advertisement
क्या है पूरा मामला?

TOI की रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला लाला लाजपत राय मेमोरियल (LLRM) मेडिकल कॉलेज का है. परिवार ने बताया कि रविवार, 27 जुलाई की रात एक अज्ञात वाहन ने सुनील कुमार (30) की बाइक को टक्कर मार दी. हादसे में वे गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद परिवार सुनील को लेकर मेडिकल कॉलेज पहुंचा. मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए, परिवार ने मेडिकल स्टाफ से इलाज के लिए गुहार लगाई. 

परिवार ने बताया कि अस्पताल में मौजूद एक डॉक्टर ड्यूटी के दौरान सो रहा था. जिनके जागने का काफी देर तक इंतजार किया. जो वीडियो सामने आया है, उसमें पीड़ित परिजन डॉक्टर को जगाने की कोशिश करते हुए नजर आ रहे हैं. आरोप है कि इस दौरान दूसरे मेडिकल स्टाफ ने भी कोई मदद नहीं की. स्ट्रेचर पर पड़े और खून से लथपथ सुनील को मरने के लिए छोड़ दिया गया.

Advertisement
क्या दिखा वीडियो में?

घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. जिसमें मेडिकल कॉलेज में ड्यूटी पर तैनात जूनियर रेजिडेंट (JR) डॉक्टर को एसी के सामने सोते हुए देखा जा सकता है. उसका एक पैर पास की मेज पर रखा हुआ है और पीड़ित सुनील कुमार का परिवार इलाज के लिए गुहार लगा रहा है.

ये भी पढ़ें: डॉक्टर ने बाईं आंख की जगह, दाईं आंख का कर दिया ऑपरेशन, घर वाले हैरान रह गए

Advertisement

ज्यादा खून बहने की वजह से सुनील की मौत हो गई. मामले को तूल पकड़ता देख जूनियर रेजिडेंट (JR) डॉक्टर को सस्पेंड कर दिया गया. LLRM के प्राचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने कहा, 

वीडियो का संज्ञान लेते हुए संबंधित जूनियर सर्जन डॉ. भूपेश कुमार राय को तत्काल सस्पेंड कर दिया गया और परिवार के आरोपों की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी गठित की गई.

रिपोर्ट के मुताबिक, 2023 में, उसी अस्पताल के तीन डॉक्टरों को सस्पेंड कर दिया गया था और उनके खिलाफ एक शख्स की पिटाई करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया था. पीड़ित शख्स एक 5 साल के लड़के का रिश्तेदार था, जो अस्पताल में भर्ती था.

वीडियो: मेडिकल कॉलेज की 80 छात्राओं के साथ हरामेंट, डॉक्टर पर लगाया आरोप

Advertisement