The Lallantop

सड़क के गड्ढे में गिरा शख्स का स्कूटर, पीछे से आ रहा टैंकर कुचल कर निकल गया, मौत हो गई

प्रताप नाइक के स्कूटर का पहिया सड़क के गड्ढे फंस गया, जिससे वह संतुलन खोकर सड़क पर गिर पड़े. तभी पीछे से आ रहा एक टैंकर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Advertisement
post-main-image
स्थानीय लोगों ने इस हादसे के लिए गड्ढों से भरी सड़क को जिम्मेदार ठहराया. (सांकेतिक फोटो: आजतक)

महाराष्ट्र (Maharashtra) के पालघर जिले में टैंकर से कुचलने से एक 55 साल के शख्स की मौत हो गई. मृतक की पहचान प्रताप नाइक के तौर पर हुई है. पुलिस ने बताया कि नाइक का स्कूटर, सड़क पर गड्ढों की वजह से फिसल गया, जिससे वह संतुलन खोकर सड़क पर गिर पड़े. तभी पीछे से आ रहा एक टैंकर उन्हें कुचलता हुआ निकल गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

NDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, यह घटना सोमवार, 22 सितंबर की सुबह करीब 11 बजे पालघर के विरार इलाके में हुई. प्रताप नाइक स्कूटर से विरार फाटा की तरफ जा रहा थे, तभी उनके स्कूटर का पहिया सड़क के गड्ढे फंस गया और स्कूटर के साथ नाइक भी सड़क पर गिर गए. पीछे से आ रहे टैंकर ने उन्हें कुचल दिया, जिससे उनकी मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए विरार के सरकारी अस्पताल भेज दिया गया है.

‘गड्ढों से भरी सड़क जिम्मेदार’

स्थानीय लोग दुर्घटना स्थल पर पहुंचे और अधिकारियों के प्रति गुस्सा जाहिर किया और इस हादसे के लिए गड्ढों से भरी सड़क को जिम्मेदार ठहराया. एक निवासी ने कहा, 

Advertisement

हर साल मानसून के दौरान यही कहानी दोहराई जाती है. सड़कें खोद दी जाती हैं, बेतरतीब ढंग से भर दी जाती हैं और फिर छोड़ दी जाती हैं. इसकी वजह से एक व्यक्ति की जान चली गई.

ये भी पढ़ें: इस शहर के गड्ढों के चलते चली गई दो युवकों की जान, घरवालों ने जिला प्रशासन को दोषी ठहराया

स्थानीय पुलिस के मुताबिक, इस हादसे से घटनास्थल पर कुछ वक्त के लिए ट्रैफिक भी जाम हुआ, क्योंकि विरोध में भीड़ इकट्ठा हो गई और गड्ढों की मरम्मत और ठेकेदारों के खिलाफ एक्शन लेने की मांग करने लगी. कई लोगों ने बताया कि बार-बार शिकायत करने के बावजूद, अधिकारी समस्या का समाधान निकालने में असफल रहे हैं. 

Advertisement

पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने टैंकर को कब्जे में ले लिया है और जांच शुरू कर दी है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने टैंकर ड्राइवर के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) और मोटर वाहन अधिनियम की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उसे हिरासत में ले लिया है.

वीडियो: पटना में गड्ढे में गिरी कार, ड्राइवर बोली - ये सरकार को बदनाम करने की साजिश

Advertisement