The Lallantop

BJP के लोगों ने कांग्रेस कार्यकर्ता को बीच सड़क साड़ी पहनाई, PM मोदी की तस्वीर से छेड़छाड़ की थी

Maharashtra Kalyan: कांग्रेस कार्यकर्ता के पोस्ट से BJP कार्यकर्ता भड़क गए. आरोप है कि उन्होंने कल्याण में Congress कार्यकर्ता को जबरदस्ती रोक लिया और बीच सड़क पर साड़ी पहना दी.

Advertisement
post-main-image
कांग्रेस नेता को जबरदस्ती साड़ी पहनाने का आरोप. (India Today)

महाराष्ट्र में भारतीय जनता पार्टी (BJP) और कांग्रेस के बीच तगड़ा सियासी उबाल उठ चुका है. आरोप है कि एक कांग्रेस कार्यकर्ता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ एक पोस्ट किया था, जो BJP कार्यकर्ताओं को काफी नागवार गुजरा. बदला लेने के लिए BJP कार्यकर्ताओं ने उस कांग्रेस कार्यकर्ता को जबरदस्ती साड़ी पहना दी. कांग्रेस कार्यकर्ता का नाम प्रकाश 'मामा' पगारे है, जो 73 साल के हैं.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, प्रकाश पगारे ने पीएम मोदी की एक तस्वीर पोस्ट की थी, जिसमें आरोप है कि मोदी की तस्वीर में छेड़छाड़ कर उन्हें साड़ी पहने हुए दिखाया गया था. यह पोस्ट भाजपा कार्यकर्ताओं को बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने पगारे को सबक सिखाने का फैसला कर लिया.

प्रकाश 'मामा' पगारे उल्हासनगर इलाके में अपने मुखर स्वभाव के लिए जाने जाते हैं. उनके पोस्ट से BJP खेमे में गुस्सा फैल गया. अब बारी BJP कार्यकर्ताओं की थी. आरोप है कि मंगलवार, 23 सितंबर को ठाणे के डोंबिवली में BJP कार्यकर्ताओं ने वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता को जबरदस्ती रोका और बीच सड़क पर साड़ी पहना दी. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

कल्याण के BJP अध्यक्ष नंदू परब ने कांग्रेस कार्यकर्ता की हरकत की कड़ी आलोचना की. उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा,

"हमारे प्रधानमंत्री की ऐसी खराब तस्वीर पोस्ट करना ना केवल अपमानजनक है, बल्कि अस्वीकार्य भी है. अगर हमारे नेताओं को बदनाम करने के लिए फिर से ऐसी कोशिश की गई, तो BJP और भी कड़ा जवाब देगी."

वहीं BJP कार्यकर्ताओं की इस हरकत के खिलाफ कांग्रेस भी आक्रामक हो गई. कल्याण के कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पोटे ने कहा,

Advertisement

"पगारे 73 साल के सीनियर पार्टी कार्यकर्ता हैं. अगर उन्होंने कुछ आपत्तिजनक पोस्ट किया था, तो BJP के सदस्यों को उन्हें गुमराह करके और फिर जबरदस्ती साड़ी पहनाने के बजाय पुलिस में शिकायत दर्ज करानी चाहिए थी."

पोटे ने इस घटना को अभिव्यक्ति की आजादी पर हमला बताया और कहा कि BJP समर्थक अक्सर कांग्रेस के नेताओं के खिलाफ अपमानजनक पोस्ट करते हैं, लेकिन कांग्रेस ऐसा कभी नहीं करती. उन्होंने पुलिस से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है.

वीडियो: दिल्ली में पूर्व बैंकर को डेढ़ महीने तक डिजिटल अरेस्ट रखा, 23 करोड़ ठग लिए

Advertisement