The Lallantop

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में गड़बड़ी हुई? रूड़ी की जीत पर लोकसभा स्पीकर से शिकायत

Delhi में Constitution Club चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद Rajeev Pratap Rudy ने अपना दबदबा कायम रखा है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेता Sanjeev Balyan को शिकस्त दी. लेकिन नतीजों के बाद अब इस चुनाव की प्रक्रिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है.

Advertisement
post-main-image
कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में वोटिंग को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. (एक्स, PTI)
author-image
हिमांशु मिश्रा

दिल्ली कॉन्स्टिट्यूशन क्लब (Constitution Club Election) चुनाव विवादों में घिर गया है. कई सांसदों ने वोटिंग में गड़बड़ी का आरोप लगाया है. गड़बड़ी का आरोप लगाने वाले सांसदों ने इसकी शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिरला (Om Birla) से की है. वहीं संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) ने कहा है कि इस पूरे मामले में वे अपने सहयोगी सांसदों से सलाह-मशविरा करके कानूनी कार्रवाई करने का निर्णय लेंगे.

Advertisement

कॉन्सटिट्यूशन क्लब के चुनाव में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी ने अपना दबदबा कायम रखा है. उन्होंने अपनी पार्टी के नेता संजीव बालियान को शिकस्त दी. बालियान भी भारत सरकार में मंत्री रहे हैं. 

काउंटिंग से पहले हुआ बवाल 

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब चुनाव में कुल 707 वोट पड़े. इनमें 669 वोट बैलेट पेपर से और 38 वोट पोस्टल बैलेट से डाले गए. शाम चार बजे वोटिंग खत्म होने के बाद घोषणा की गई कि बैलेट पेपर से 629 वोट पड़े. लेकिन काउंटिंग से पहले फिर से एलान हुआ कि गिनती में गलती हुई है. वास्तव में बैलेट पेपर से 669 वोट डाले गए हैं. इस गलती को लेकर दोनों पक्षों और चुनाव अधिकारियों के बीच बहस हुई, जिसके चलते काउंटिग शुरू होने में एक घंटे की देरी हुई.

Advertisement
वोटिंग में गड़बड़ी के आरोप

संजीव बालियान ने तीन वोटों में गड़बड़ी का आरोप लगाया. पूर्व सांसद विजेंद्र सिंह का वोट किसी और ने डाल दिया. जब वे वोट देने पहुंचे तो उन्हें बताया गया कि उनका वोट पहले ही डल चुका है. इस तरह पूर्व BSP सांसद राजाराम को भी इसी स्थिति से दो चार होना पड़ा. विवाद बढ़ने पर विजेंद्र सिंह और राजाराम के वोटों को टेंडर वोट के रूप में रखा गया, जो केवल टाई की स्थिति में गिने जाते हैं.

बीजेपी सांसद सौमित्र खान को चुनाव से पहले बताया गया कि उनका वोट पोस्टल बैलेट से मिल गया है, जबकि उनका कहना है कि उन्होंने पोस्टल बैलेट से वोट नहीं डाला है. लिखित शिकायत देने के बावजूद वे वोट नहीं दे पाएं.

ये भी पढ़ें - कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने संजीव बालियान को हराया, 25 साल का दबदबा बरकरार

Advertisement
शिकायत और जांच की मांग

संजीव बालियान और कुछ दूसरे सांसदों ने सौमित्र खान के मामले में लोकसभा स्पीकर को लिखित शिकायत दी है. लोकसभा स्पीकर, कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के पदेन अध्यक्ष होते हैं. इस चुनाव में पोस्टल बैलेट से 38 वोट डाले गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, इसमें से 30 पोस्टल बैलेट एक ही पोस्ट ऑफिस (नई दिल्ली) से पोस्ट किए गए हैं. संजीव बालियान ने कहा है कि इस पूरे मामले में वे अपने सहयोगी सांसदों से सलाह मशविरा करके कानूनी कार्रवाई का निर्णय लेंगे. 

वीडियो: राजीव प्रताप रूडी ने फिर जीता कॉन्स्टिट्यूशन क्लब का चुनाव, संजीव बालियान की हार इतनी चर्चा में क्यों?

Advertisement