The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • Rajeev Pratap Rudi beat Sanjeev Balyan in Constitution club Secretary(Administration) election

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के चुनाव में राजीव प्रताप रूडी ने संजीव बालियान को हराया, 25 साल का दबदबा बरकरार

Constitution Club Of India के सचिव (Administration) पद पर हुए चुनाव में बीजेपी के Rajeev Pratap Rudy ने अपनी ही पार्टी के Sanjeev Balyan को पटखनी दे दी है. रूडी पिछले 25 सालों से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव (प्रशासन) के पद पर काबिज हैं.

Advertisement
Constitution Club Rajeev Pratap Rudi sanjeev balyan
रूडी (बाएं) ने बालियान (दाएं) को शिकस्त दी.
pic
आनंद कुमार
13 अगस्त 2025 (Published: 07:56 AM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

कॉन्स्टिट्यूशन क्लब ऑफ इंडिया (Constitution Club Of India) के सचिव (प्रशासन) पद पर एक बार फिर से बीजेपी के मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी (Rajeev Pratap Rudy) ने जीत हासिल की है. उन्होंने अपनी ही पार्टी के पूर्व सांसद संजीव बालियान (Sanjeev Balyan) को मात दी है. इस चुनाव में 707 सदस्यों ने वोटिंग की. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, कांग्रेस नेता सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत कई दिग्गज नेता वोटिंग में शामिल हुए.

राजीव प्रताप रूडी पिछले 25 सालों से कॉन्स्टिट्यूशन क्लब के सचिव (प्रशासन) के पद पर काबिज हैं. 1200 से ज्यादा सदस्यों वाले क्लब में कुल 707 वोट पोल हुए. इनमें से 669 सदस्यों ने वोटिंग सेंटर पर पहुंच कर वोट डाला. वहीं 38 लोगों ने डाक पोस्टल बैलेट का इस्तेमाल किया. रूडी को इसमें से 392 वोट मिले वहीं बालियान 290 वोट ही प्राप्त कर सके. और उन्हें 102 वोटों से हार का सामना करना पड़ा. काउंटिंग की शुरुआत में रूडी और बालियान के बीच कांटे का मुकाबला दिख रहा था. लेकिन जैसे-जैसे काउंटिंग के राउंड आगे बढ़े रूडी ने निर्णायक बढ़त हासिल कर ली.

न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए राजीव प्रताप रूडी ने बताया,

 ये जीत मेरे पैनल की जीत है. शायद मैं 100 से ज्यादा वोटों से जीता हूं. अगर इसे 1000 से गुणा कर दिया जाए तो ये संख्या 1 लाख के पार चली जाएगी. मैं धन्यवाद देना चाहूंगा कि सभी पार्टियों के नेताओं ने इसमें भागीदारी की. इसमें पार्टी का कोई स्वरूप उभर कर नहीं आया. यह दलगत राजनीति से हटकर है. मेरे पैनल में कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, टीएमसी और निर्दलीय सदस्य भी थे.  और इन सबकी मेहनत से ये बड़ी कामयाबी मिली है.

कॉन्सटिट्यूशन क्लब में किन किन पदों के लिए होता है चुनाव

कॉन्सटिट्यूशन क्लब का चुनाव आमतौर पर सचिव (प्रशासन), खेल सचिव, संस्कृति सचिव, कोषाध्यक्ष और 11 कार्यकारी सदस्यों के लिए कराया जाता है. इस बार खेल सचिव के पद पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला और बीजेपी के राज्यसभा सांसद प्रदीप कुमार वर्मा की दावेदारी थी. लेकिन आखिरी समय में प्रदीप वर्मा ने अपना नाम वापस ले लिया. और राजीव शुक्ला निर्विरोध खेल सचिव चुन लिए गए. इसी तरह DMK सांसद तिरुचि सिवा बीजेपी के पूर्व सांसद प्रदीप गांधी के उम्मीदवारी वापस लेने के बाद संस्कृति सचिव चुने गए. और डीएमके सांसद पी विल्सन कोषाध्यक्ष चुने गए. कोषाध्यक्ष पद पर दावेदारी कर रहे टीएमसी के पूर्व सांसद एपी जितेंद्र रेड्डी ने  अपनी दावेदारी वापस ले ली थी. 

किसे मिलती है कंस्टिट्यूशन क्लब की सदस्यता 

इस क्लब की सदस्यता केवल वर्तमान और पूर्व सांसदों को ही दी जाती है. गवर्निंग काउंसिल के चुनाव में वोटिंग का अधिकार भी केवल सदस्यों को ही है. यह चौथा मौका है, जब क्लब की गवर्निंग काउंसिल का चुनाव कराया गया. इससे पहले साल 2009, 2014 और 2019 में चुनाव कराए गए थे. राजीव प्रताप रूडी ने पहले चुनाव में अपनी ही पार्टी के रामनाथ कोविंद को हराया था. कोविंद बाद में देश के राष्ट्रपति बने.

वीडियो: राजीव प्रताप रूडी के चैलेंज पर 70 ड्राइवर खड़े करने वाले पप्पू यादव को बिहार पुलिस ने क्यों पकड़ा?

Advertisement