केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Chirag Paswan) को बम से उड़ाने की धमकी देने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की पहचान 21 साल के मोहम्मद मिराज के रूप में हुई है. समस्तीपुर साइबर सेल ने युवक को बेगूसराय जिले के तेघड़ा से गिरफ्तार किया है. उसे पटना साइबर थाना को सुपुर्द किया जाएगा.
चिराग पासवान को बम से उड़ाने की धमकी देने वाला गिरफ्तार, आरोपी की उम्र सिर्फ 21 साल है
लोजपा (रामविलास) प्रमुख Chirag Paswan को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने कहा कि 20 जुलाई को बम धमाके में उनको मार दिया जाएगा.
.webp?width=360)
11 जुलाई को लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धमकी दी गई थी. धमकी देने वाले ने कहा कि 20 जुलाई को बम धमाके में उनको मार दिया जाएगा.
उनकी पार्टी ने साइबर क्राइम थाना पटना में FIR दर्ज कराई. पार्टी के मुख्य प्रवक्ता डॉ. राजेश भट्ट ने मामले में संलिप्त अपराधियों के खिलाफ कठोर से कठोर कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा था कि ये लोकतंत्र पर तो हमला है ही, साथ ही ये दलित नेतृत्व पर भी कुठाराघात है जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी इस बारे में सवाल पूछा गया था. न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, उन्होंने इस मामले पर तंज करते हुए कहा,
लॉ एंड ऑर्डर पर चिराग के सवाल(चिराग पासवान) जा के प्रधानमंत्री से बोलों कि जंगलराज आ गया है.
अगले कुछ महीनों में बिहार विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राज्य की कानून-व्यवस्था पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. 12 जुलाई को चिराग ने भी सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए राज्य के लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल खड़ा किया था. उन्होंने लिखा,
बिहारी अब और कितनी हत्याओं की भेंट चढ़ेगा? समझ से परे है कि बिहार पुलिस की जिम्मेदारी क्या है?
ये भी पढ़ें: 'हां, मैं चुनाव लड़ूंगा...', विधायकी लड़कर ही मानेंगे केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जनसभा में किया एलान
हाल ही में पटना में कारोबारी खेमका की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस मामले को लेकर भी चिराग ने राज्य सरकार को घेरा था. सारण जिले में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति खराब हो गई है. मर्डर जैसे अपराध आम बात हो गए हैं. उन्होंने आगे कहा कि ये सभी के लिए चिंता का विषय है.
वीडियो: चिराग पासवान ने NDA नेताओं पर परिवारवाद का आरोप लगाते हुए क्या कहा?