The Lallantop

लड़की से मिलने आया था पुराना दोस्त, 'बॉयफ्रेंड' ने इतना मारा कि जान ही चली गई

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 दिसंबर की रात चेतन लड़की से मिलने पहुंचा. वहां पहले से ही लुकेश अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. दोनों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. लुकेश और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से चेतन की इतनी पिटाई की कि उसकी हालत गंभीर हो गई.

Advertisement
post-main-image
लव ट्रायंगल के चलते जान गंवाने वाले चेतन साहू (फाइल फोटो : इंडिया टुडे)

छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में कथित तौर पर लव ट्रायंगल के चलते एक युवक की बेरहमी से पिटाई कर हत्या कर दी गई (Murder in Love Triangle). खबर के मुताबिक वारदात में चेतन साहू नाम के लड़के को उसकी करीबी दोस्त रही लड़की के कथित प्रेमी लुकेश और उसके दोस्तों ने मिलकर मार डाला. पुलिस ने लड़की समेत पांच लोगों को हिरासत में ले लिया है.

Advertisement

इंडिया टुडे से जुड़े रघुनंदन पंडा की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना दुर्ग जिले के पद्मनाभपुर थाना क्षेत्र की है. यहीं के चेतन साहू का इलाके की एक लड़की से संबंध था. बताया गया है कि दोनों की ही मांएं पुलिस विभाग में काम करती हैं. हाल ही में लड़की की मां का ट्रांसफर दुर्ग से सरगुजा जिले में हो गया था. इसके चलते लड़की भी मां के साथ सरगुजा शिफ्ट हो गई. यहीं से दोनों में दूरियां बढ़ने लगीं.

पुलिस के मुताबिक सरगुजा शिफ्ट होने के बाद लड़की की दोस्ती लुकेश साहू नाम हो गई. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. उधर चेतन भी उसे फोन करता. रिपोर्ट की मानें तो मंगलवार, 24 दिसंबर के दिन लड़की अपनी मां के साथ दुर्ग लौटी थी. चेतन को भी इस बात की जानकारी मिली. उसने लड़की से मिलने की जिद की लेकिन उसने ने इनकाक कर दिया. मगर चेतन अपनी बात पर अड़ा रहा. परेशान होकर लड़की ने यह बात लुकेश को बता दी.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक लड़की की बात सुनकर लुकेश ने एक प्लान बनाया. उसने लड़की से कहा कि वो चेतन को मिलने के लिए बुलाए. लड़की ने उसकी बात मान ली. उसने चेतन को सिविल लाइन इलाके में अपने घर के पास बुला लिया. 

इसे भी पढ़े - सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर सिमरन सिंह का शव मिला, पुलिस ने क्या बताया?

घटना वाली रात क्या हुआ?

घटना को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि 29 दिसंबर की रात 9 बजे के करीब चेतन लड़की से मिलने पहुंचा. वहां पहले से ही लुकेश अपने दोस्तों के साथ मौजूद था. चेतन और लुकेश के बीच तीखी बहस शुरू हो गई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई. लुकेश और उसके साथियों ने लाठी-डंडों से चेतन की इतनी पिटाई की कि उसकी हालत गंभीर हो गई.

Advertisement

घटना की सूचना मिलते ही पद्मनाभपुर थाने की पुलिस और वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे. पद्मनाभपुर थाने में तैनात केशव कोसले ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि चेतन की इलाज के दौरान मौत हो गई. उसके शव को रात में ही मॉरच्यूरी भेज दिया गया. पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए रात में ही कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया जिनमें लड़की भी शामिल है. मामले की जांच जारी है.

वीडियो: BPSC प्रोटेस्ट में लाठीचार्ज के बीच अभ्यर्थियों को 'छोड़कर भागने' वाले आरोप पर क्या बोले प्रशांत किशोर?

Advertisement