The Lallantop

छत्तीसगढ़: पुलिस ने कही 31 नक्सलवादियों को मार गिराने की बात, 2 जवानों की मौत

Indravati National Park Naxal encounter: 9 फ़रवरी की सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया के जंगल में सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई.

post-main-image
इंद्रावती राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्र के जंगल में ये मुठभेड़ हुई है. (प्रतीकात्मक तस्वीर - इंडिया टुडे)
author-image
सुमी राजाप्पन

छत्तीसगढ़ में बीजापुर ज़िले के सुरक्षाकर्मियों ने एक मुठभेड़ में 31 नक्सलियों को मारने की बात कही है (Bijapur 31 Naxalites killed). वहीं, 2 जवानों की मौत और 2 के घायल होने की ख़बर है. अधिकारियों का कहना है कि इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया के जंगल में ये मुठभेड़ हुई है. इलाक़े में अब भी रुक-रुक कर गोलीबारी हो रही है.

न्यूज़ एजेंसी ANI के इनपुट के मुताबिक़, बस्तर के IG पी सुंदरराज ने दावा किया है कि मुठभेड़ में 31 नक्सली मारे गए हैं. सर्च ऑपरेशन जारी है. बीजापुर में महाराष्ट्र सीमा पर ये ऑपरेशन चल रहा है. DIG काम लोचन ने भी आजतक से इसकी आधिकारिक पुष्टि की है. पुलिस के मुताबिक़, मुठभेड़ वाली जगह से भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक पदार्थ बरामद हुआ है.

अधिकारियों का कहना है कि मृत नक्सलियों की पहचान की जा रही है. जिन 2 जवानों के घायल होने की बात कही गई, उनकी हालत ख़तरे से बाहर है. उन्हें बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर में भेजा गया है. अतिरिक्त बल को इलाक़े में भेज दिया गया है. न्यूज़ एजेंसी PTI ने भी सीनियर पुलिस अधिकारी के हवाले से इसकी ख़बर दी है.

अधिकारी के मुताबिक़, 9 फ़रवरी की सुबह इंद्रावती नेशनल पार्क एरिया के जंगल में सुरक्षाकर्मियों की एक टीम नक्सल विरोधी अभियान पर निकली थी. इसी दौरान गोलीबारी शुरू हो गई. शुरुआत में पुलिस ने 12 नक्सलवादियों के मारे जाने की बात कही थी, जो अब बढ़कर 31 हो गई है. अधिकारी का कहना है कि अभी भी गोलीबारी जारी है. विस्तृत जानकारी का इंतजार है. ज़्यादा जानकारी आने पर हम ख़बर अपडेट करेंगे.

ये भी पढ़ें - 'हमने मार गिराए सबसे ज्यादा नक्सली'- छत्तीसगढ़ सरकार के इन दावों में कितना दम है?

14 नक्सलियों को मारने का दावा

बीते दिनों छत्तीसगढ़ पुलिस ने राज्य के गरियाबंद ज़िले में एक मुठभेड़ की ख़बर दी थी. पुलिस ने दावा किया था कि 14 नक्सलियों को मार गिराया गया है. इनमें 2 महिलाओं और एक करोड़ रुपये के इनाम वाले के शामिल होने की बात कही गई. मामले पर गृह मंत्री अमित शाह की भी प्रतिक्रिया आई. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म X पर लिखा कि नक्सल मुक्त भारत के हमारे संकल्प और हमारे सुरक्षा बलों के संयुक्त प्रयासों से, नक्सलवाद आज अंतिम सांस ले रहा है.

गृहमंत्री ने कहा कि सुरक्षा बलों ने नक्सल मुक्त भारत के निर्माण की दिशा में बड़ी सफलता हासिल की है. बता दें, गरियाबंद ज़िला ओड़िशा के साथ बॉर्डर साझा करता है. पुलिस ने मुठभेड़ बॉर्डर इलाक़े यानी मैनपुर थाना क्षेत्र में ही होने की बात कही है. तब गरियाबंद के SP निखिल राखेचा ने ANI को बताया कि SLR रायफल जैसे औटोमिक हथियारों समेत बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए गए.

वीडियो: छत्तीसगढ़ नक्सली मुठभेड़: गरियाबंद में 20 नक्सलियों को मार गिराया, शाह ने क्या कहा?