The Lallantop

ईरान के विदेश मंत्री की पाकिस्तान यात्रा, राजनाथ सिंह का सख्त संदेश, सीमा पर गोलीबारी

Iran के विदेश मंत्री एक दिवसीय दौरे पर Pakistan पहुंचे हैं. इसी सप्ताह वो भारत की यात्रा पर भी आएंगे. ईरानी विदेश मंत्री की इस यात्रा को India और Pakistan के बीच तनाव कम करने की कोशिश के तौर पर देखा जा रहा है.

post-main-image
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पहलगाम हमले का जवाब दिए जाने की बात की है. (ANI)

पहलगाम (Pahalgam Terror Attack) हमले के बाद भारत और पाकिस्तान में तनाव बरकरार है. दोनों देशों के बीच तनाव कम करने की मंशा लिए ईरान (Iran) के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अरागची (Seyed Abbas Araghchi) एक दिवसीय यात्रा पर इस्लामाबाद पहुंचे हैं. यहां उनकी मुलाकात पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और उप विदेश मंत्री इशाक डार से होगी. इस मुलाकात में वो भारत-पाकिस्तान के तनाव के संदर्भ में मौजूदा क्षेत्रीय स्थिति पर बात करेंगे.

ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता इस्माइल बाघाई ने बताया कि अघारची की यह यात्रा तेहरान के अन्य क्षेत्रीय देशों के बीच तनाव को कम करने का हिस्सा है. ईरानी विदेश मंत्री अब्बास अघारची पाकिस्तान यात्रा के बाद इसी सप्ताह भारत की यात्रा पर भी आएंगे.

दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब मिलेगा

भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि दुश्मन को उसी की भाषा में जवाब दिया जाएगा. रक्षा मंत्री ने आगे कहा कि उनका दायित्व है कि अपनी सेना के साथ मिलकर देश की ओर आंख उठाने वालों को मुंहतोड़ जवाब दें. इस दौरान उन्होंने देशवासियों का आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आप जो चाहते हैं, वह जरूर होगा.

एयर चीफ मार्शल ने की पीएम मोदी से मुलाकात

पहलगाम आतंकी हमले को लेकर सरकार लगातार एक्शन है. पीएम मोदी बीते कुछ दिनों से सेना के सीनियर अधिकारियों से इसे लेकर अलग-अलग बैठक कर रहे हैं. इसी क्रम में उन्होंने 4 मई को एयर चीफ मार्शल एपी सिंह से मुलाकात की. अभी इस मुलाकात को लेकर कोई ज्यादा जानकारी नहीं मिली है. इससे पहले 3 मई को प्रधानमंत्री ने नेवी चीफ एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी से भी मुलाकात की थी. एडमिरल त्रिपाठी ने उनको अरब सागर में चल रही गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.

कुलगाम में नदी से युवक का शव बरामद

जम्मू कश्मीर में एक कश्मीरी युवक का शव एक नदी से बरामद हुआ है. युवक को जम्मू कश्मीर पुलिस ने पहलगाम हमले की पूछताछ को लेकर हिरासत में लिया था. पुलिस ने उस पर आतंकियों के ओवरग्राउंड वर्कर होने के आरोप लगाए थे. युवक कुलगाम के तंगमर्ग का रहने वाला था. और उसका नाम इम्तियाज अहमद माग्रे था.

 माग्रे के परिवार ने बताया कि कुछ दिन पहले सेना ने उसे उठाया था. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि यह हिरासत में हत्या का मामला है. वहीं दूसरी तरफ पुलिस का कहना है कि आरोपी अधिकारियों को आतंकी ठिकाने तक ले जाते समय नदी में कूद गया था. पुलिस ने इस घटना का ड्रोन फुटेज भी जारी किया है. पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने इम्तियाज की मौत को लेकर सवाल उठाए हैं. उन्होंने कहा कि इस मामले की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए ताकि सच सामने आ सके.

पाकिस्तान ने फिर दी एटम बम की धमकी

पहलगाम हमले के बाद से भारत-पाकिस्तान के संबंध बिगड़ते जा रहे हैं. इस बीच पाकिस्तान के एक बार फिर से परमाणु हमले की धमकी दी है.

रूस में पाकिस्तान के राजदूत मोहम्मद खालिद जमाली ने कहा कि अगर भारत पाकिस्तान पर हमला करता है या सिंधु नदी का पानी रोकता है तो पाकिस्तान न सिर्फ परंपरागत बल्कि परमाणु हथियार से भी जवाब देगा

वीडियो: उमर अब्दुल्ला के किस बयान पर राजनाथ सिंह ने माला पहनाने की बात कर दी?