The Lallantop

डिजिटल अरेस्ट करने वाले चार ठग अरेस्ट, 42 किस्तों में आठ करोड़ रुपये लूट लिए थे

CBI ने उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और मुंबई से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि इन्होंने लोगों से 42 किस्तों में कुल 7.67 करोड़ रुपये ठगे. तलाशी के दौरान बैंक खाते की डिटेल्स, डेबिट कार्ड, चेक बुक, जमा पर्चियां और डिजिटल सबूत ज़ब्त किए गए हैं.

Advertisement
post-main-image
CBI ने छापेमारी के दौरान काफी सामान ज़ब्त किया है. (फोटो- सांकेतिक AI Image)
author-image
दिव्येश सिंह

CBI ने लोगों से डिजिटल अरेस्ट के जरिये ठगी करने वाले कई लोगों को अरेस्ट किया है. इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, एजेंसी ने 12 जगहों पर छापेमारी की. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और मुंबई से दो-दो लोगों को गिरफ्तार किया गया. आरोप है कि इन्होंने लोगों से 42 किस्तों में कुल 7.67 करोड़ रुपये ठगे. यह मामला राजस्थान के झुंझुनू के साइबर पुलिस स्टेशन में दर्ज किया गया था. बाद में राजस्थान सरकार के अनुरोध पर CBI ने इसे अपने हाथ में ले लिया था. बता दें कि साइबर क्राइम करने वालों को पकड़ने के लिए CBI ने ‘ऑपरेशन चक्र-V’ शुरू किया हुआ है.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

अधिकारियों ने बताया कि पीड़ित को साइबर अपराधियों ने अलग-अलग कानूनी एजेंसियों के कर्मी बनकर तीन महीने से ज़्यादा समय तक डिजिटल अरेस्ट में रखा. CBI के प्रवक्ता ने अपने बयान में कहा,

CBI डिजिटल गिरफ्तारी के मामलों की जांच में व्यापक दृष्टिकोण अपना रही है. इसमें ऐसे अपराधों के पीछे के बुनियादी ढांचे को ख़त्म करने पर खास ज़ोर दिया जा रहा है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि CBI ने हाल के महीनों में डिजिटल गिरफ्तारियों के कई मामले दर्ज किए हैं. राजस्थान के मामले को अपने हाथ में लेने के बाद एजेंसी ने काफी सारे डेटा का एनालिसिस किया और प्रोफाइलिंग से जुड़ी जांच की.

यह भी पढ़ेंः 20 साल के लड़कों ने 86 साल की महिला से लूटे 20.25 करोड़, डिजिटल अरेस्ट का ये केस डरा देगा

प्रवक्ता ने आगे कहा,

Advertisement

CBI ने क्रिमिनल्स की पहचान करने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया. जांच के दौरान मिले सुरागों के आधार पर एजेंसी ने हाल ही में उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद और संभल, पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर, मुंबई और जयपुर में 12 स्थानों पर व्यापक तलाशी ली. इससे ऑर्गनाइज़्ड क्राइम करने वाले गिरोह में शामिल चार लोगों की गिरफ्तारी हुई.

CBI के मुताबिक, तलाशी के दौरान बैंक खाते की डिटेल्स, डेबिट कार्ड, चेक बुक, जमा पर्चियां और डिजिटल सबूत ज़ब्त किए गए हैं. गिरफ्तार किए गए लोगों को पांच दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है.

वीडियो: बेशर्मी की हद, अंकल ने चुपके से पैरों की फोटो खींची, लड़की ने तगड़ा सबक सिखा दिया

Advertisement