Akshay Kumar और Arshad Warsi की Jolly LLB 3 सितंबर 19 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है. मगर इससे ठीक पहले फिल्म एक बड़ी मुसीबत में फंस गई है. दरअसल PVR-Inox ने इस फिल्म की अडवांस बुकिंग पर अचानक रोक लगा दी थी. इससे देशभर में फिल्म की टिकट सेल ठप्प पड़ गई.
अक्षय कुमार-अरशद वारसी की 'जॉली LLB 3' पर PVR-Inox ने रोक लगा दी?
फिल्म की अडवांस बुकिंग रोके जाने से इसे बड़ा नुकसान हुआ है.
.webp?width=360)

बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के मुताबिक, PVR-Inox ने 17 सितंबर की शाम से ही फिल्म की अडवांस बुकिंग को सस्पेंड कर दिया था. कुछ चुनिंदा स्क्रीन्स को छोड़ दिया जाए तो देश के ज़्यादातर PVR-Inox में इसकी टिकट सेल होल्ड पर चली गई. ऐसा क्यों हुआ, इसका कोई ठोस कारण तो नहीं पता चला. मगर शुरुआत में इसे एक्सटेंसिव प्रोग्रामिंग से जोड़कर देखा जाने लगा. एक्सटेंसिव प्रोग्रामिंग यानी फिल्म को ज्यादा स्क्रीन और लंबे समय तक दिखाने की छूट देना. मगर PVR-Inox इसके लिए तैयार नहीं हुआ. उल्टा उसने फिल्म की अडवांस बुकिंग पर रोक लगा दी, जो 18 सितंबर को सुबह 9 बजे तक जस-की-तस बनी रही.
मगर इस बीच एक दूसरी वजह भी सामने आती दिख रही है. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये मामला VPF यानी वर्चुअल प्रिंट फीस से जुड़ा था. VPF उस टेम्पररी पेमेंट को कहते हैं जो मेकर्स थिएटर वालों को देते हैं. पहले थिएटर वाले फिल्मों को रील के जरिए दिखाते थे. इसमें काफी खर्चा आता था. पर अब फिल्में डिजिटल फाइल्स में आती हैं. उन्हें दिखाने के लिए थिएटर को नए डिजिटल प्रोजेक्टर खरीदने पड़ते हैं. चूंकि ये प्रोजेक्टर महंगे होते हैं, इसलिए मेकर्स थिएटर वालों को VPF देते हैं. ऐसा इसलिए ताकि थिएटर डिजिटल स्क्रीनिंग के लिए जो महंगे डिवाइस लगाएं, जैसे डिजिटल प्रोजेक्टर, सॉफ्टवेयर वगैरह, उनकी लागत कुछ कम की जा सके.
वजह जो भी हो, फिल्म बनाने वाली स्टार स्टूडियो 18 या PVR-Inox ने इस पर ऑफिशियली कुछ नहीं कहा है. मगर 18 सितंबर को सुबह 10 बजे दोनों पक्षों के बीच एक इमरजेंसी मीटिंग जरूर हुई. खबर है कि इसमें पूरे मसले को सुलझा लिया गया है. हमने जांच में पाया कि PVR-Inox में फिल्म की अडवांस बुकिंग भी अब कन्टिन्यू हो चुकी है. खबर लिखे जाने तक फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए 1.75 करोड़ रुपए की टिकट बेची हैं. एक सफल फ्रैंचाइज़, जिसमें अक्षय, अरशद और सौरभ शुक्ला जैसे नाम हों, वहां ये आंकड़े निराश करने वाले हैं. ये अब तक 2025 में रिलीज़ हुई अक्षय की ‘केसरी 2’ से भी पीछे रह गई है. ‘केसरी 2’ ने ओपनिंग डे की अडवांस बुकिंग में 1.84 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था.
वीडियो: अक्षय-अरशद की 'जॉली LLB 3' की अडवांस बुकिंग 2025 में सबसे खराब