राजस्थान के सीकर के लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक बड़ा सड़क हादसा हो गया. यहां एक बस पुलिया से जा टकराई. हादसे में अब तक कम से कम 12 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है. वहीं करीब 45 लोग घायल हुए हैं. चार लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं. सभी घायलों को सीकर और जयपुर के अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है.
राजस्थान के सीकर में बड़ा बस हादसा, कम से कम 12 लोगों की मौत
हादसा 29 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक पुलिया के पास हुआ. बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी.

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, हादसा 29 अक्टूबर की दोपहर करीब 2 बजे लक्ष्मणगढ़ इलाके में एक पुलिया के पास हुआ. पुलिया से टकराई बस सालासर से लक्ष्मणगढ़ आ रही थी. पुलिया की दीवार से टकराने के बाद बस बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. सोशल मीडिया पर घटनास्थल के वायरल वीडियोज में बस के साइड का पूरा हिस्सा चकनाचूर दिख रहा है. हादसे की शिकार हुई बस को जेसीबी के जरिए रास्ते से हटाने की कोशिश की जा रही है.
बस हादसे की सूचना मिलते ही सीकर सांसद अमराराम, कलेक्टर मुकुल शर्मा, एसपी भवन भूषण यादव, सिटी डीएसपी शाहीन सी सहित सभी अधिकारी मौके पर पहुंचे.
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा, कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा सहित कई नेताओं ने घटना पर दुख जताया है.
सीकर बस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने X पर लिखा,
“सीकर के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र में बस दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदयविदारक है. मेरी गहरी संवेदनाएं मृतकों के शोक संतप्त परिवारजनों के साथ हैं. संबंधित अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित करने हेतु निर्देशित किया गया है.”
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने X पर लिखा,
“लक्ष्मणगढ़ में भीषण सड़क दुर्घटना में 8 लोगों की मृत्यु का हृदयविदारक समाचार सुनकर आहत हूं. दुखद एवं दुर्भाग्यपूर्ण हादसे में अपनों को खोने वालों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.”

डोटासरा ने आगे कहा कि दुर्घटना की जानकारी आते ही घायलों के त्वरित इलाज और हर संभव सहायता के लिए स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों से बात की, और सभी को जयपुर से लक्ष्मणगढ़ रवाना कर दिया गया है.
वीडियो: राजस्थान के डिप्टी सीएम प्रेमचंद बैरवा के बेटे की गाड़ी का कटा चालान, खुली जीप में बनाई थी रील