The Lallantop

'वर्क फ्रॉम होम' की बात पुरानी, अब 'वर्क फ्रॉम मैरिज' और 'वर्क फ्रॉम हनीमून' हो रहा है

तस्वीर शेयर करते हुए दुल्हन के भाई ने बताया कि अभी गौरी और उनके पति हनीमून पर गए हैं. वहां भी गौरी हर दिन 3 घंटे की मीटिंग कर रही हैं. वायरल तस्वीर ने स्टार्टअप कल्चर में वर्क-लाइफ बैलेंस, बर्नआउट और सीमाओं को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है.

Advertisement
post-main-image
शादी के स्टेज पर ही लैपटॉप पर काम कर रहीं दुल्हन (PHOTO-X/@meh_agarwal)

आजकल पूरे देश में एक मुद्दे पर बहस चल है. ये है राइट टू डिस्कनेक्ट का मुद्दा. माने ऑफिस खत्म तो ऑफिस के 'टंटे' भी खत्म. वर्किंग आवर्स के बाद बॉस आपको फोन कर के डिस्टर्ब नहीं करेगा. इसे लोगों के अधिकार से जोड़ कर देखा जाता है. कहा जाता है कि इससे कर्मचारियों की निजी जिंदगी में ऑफिस का दखल नहीं होगा. लेकिन सोशल मीडिया पर वायरल एक तस्वीर ने काम के कल्चर को लेकर एक चर्चा छेड़ दी है. एक वायरल तस्वीर में एक दुल्हन शादी के जोड़े में बैठी है. सामने लैपटॉप खुला है और वो काम कर रही हैं. वो भी अपनी शादी की रस्मों के बीच समय निकालकर. इसकी तारीफ भी हो रही है कि काम के प्रति ऐसा जज्बा है कि रस्मों के बीच भी काम कर रही हैं. वहीं कुछ लोग ये कह रहे हैं कि आज के समय में काम का प्रेशर आपको आपकी शादी के दिन भी चैन से नहीं रहने देता.

Add Lallantop as a Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement
भाई ने शेयर किया वीडियो

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर मेहुल अग्रवाल नाम के यूजर ने एक तस्वीर शेयर की है. उनकी पोस्ट के मुताबिक तस्वीर में गौरी अग्रवाल उनकी बहन हैं. साथ ही गौरी उनके स्टार्टअप Koyal AI की को-फाउंडर भी हैं. पोस्ट को शेयर करते हुए मेहुल लिखते हैं,

लोग स्टार्टअप्स को बहुत रोमैंटिसाइज करते हैं. लेकिन उनमें काम का लोड भी बहुत अधिक है. ये मेरी बहन गौरी है. ये Koyal AI की को -फाउंडर भी है. रस्मों के 10 मिनट बाद ये Koyal AI का एक बग फिक्स कर रही है. और ये कोई फोटो सेशन के लिए नहीं है. माता-पिता हम पर चिल्लाए भी. लेकिन जब कल को कोई हमसे पूछेगा कि हम क्यों कामयाब हुए, तब में उन्हें ये दिखाऊंगा.

Advertisement
bride working
शादी के दौरान काम करती गौरी अग्रवाल (PHOTO- X/@meh_agarwal)
सोशल मीडिया पर बंटी हुई राय

तस्वीर शेयर करते हुए मेहुल ने आगे बताया कि अभी गौरी और उनके पति हनीमून पर गए हैं. वहां भी गौरी हर दिन 3 घंटे की मीटिंग कर रही हैं. जाहिर है उसके पति को ये पसंद नहीं आ रहा होगा. इस पोस्ट के वायरल होने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने इस पर तरह-तरह के रिएक्शंस दिए. एक धड़े ने गौरी के काम के प्रति जुनून की तारीफ की. लोगों ने कहा कि अब समझ में आया कि इनका प्रोडक्ट KoyalAI इतना मजबूत और शानदार कैसे है? यूजर ने लिखा कि कंपनी की कामयाबी के पीछे उसके मालिकों की ऐसी ही मेहनत और समर्पण है.

x user
यूजर की एक्स पोस्ट (PHOTO-X)

(यह भी पढ़ें: शिफ्ट के बाद बॉस की शक्ल तक नहीं देखने की इच्छा पूरी हुई, लेकिन इस देश के लोगों की)

वहीं दूसरी ओर कई यूजर्स ने इस तस्वीर पर सवाल भी उठाए. कुछ लोगों का कहना था कि काम कितना भी जरूरी क्यों न हो, शादी जैसे जीवन के सबसे अहम पल में काम करना सही मिसाल नहीं है. ऐसा कर के गौरी एक गलत उदाहरण पेश कर रही हैं. अपने जीवन के इतने बड़े दिन की तिलांजलि देने को ग्लोरिफाई नहीं करना चाहिए. एक यूजर ने लिखा कि वह अपने करियर को लेकर गंभीर हैं, लेकिन निजी जिंदगी के खास पलों की कीमत पर नहीं. इस वायरल तस्वीर ने स्टार्टअप कल्चर में वर्क-लाइफ बैलेंस, बर्नआउट और सीमाओं को लेकर एक नई बहस छेड़ दी है. 

Advertisement

वीडियो: वर्क फ्रॉम होम में कामचोरी पकड़ने की ये 'टेकनीक' देख मक्कारी करने में हाथ कांपेंगे

Advertisement