भाजपा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की पत्नी (Gaurav Gogoi Wife) के पाकिस्तान और उसकी खुफिया एजेंसी ISI से जुड़े होने के आरोप लगाए हैं. भाजपा प्रवक्ता गौरव भाटिया (Gaurav Bhatia) ने कहा है कि गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोलबर्न के ISI से संबंध हैं. वो पाकिस्तान के योजना आयोग के पूर्व सलाहकार अली तौकीर शेख के साथ काम कर रही थीं. वो इस्लामाबाद में जलवायु और ज्ञान विकास नेटवर्क (CDKN) के साथ जुड़ी थीं. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने भी नाम लिए बगैर गोगोई की पत्नी पर आरोप लगाए हैं. इन आरोपों पर गोगोई की भी प्रतिक्रिया आई है.
BJP ने गौरव गोगोई की पत्नी पर ISI से जुड़े होने का आरोप लगाया, कांग्रेस सांसद ने कहा कि असम के CM जमीन हड़प रहे हैं
BJP प्रवक्ता Gaurav Bhatia ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के सांसद Gaurav Gogoi की पत्नी Elizabeth Colebourn के संबंध ISI से हैं. असम के CM Himanta Biswa Sarma ने भी उन पर सवाल उठाए हैं.

गौरव भाटिया ने अपने X प्रोफाइल पर लिखा,
बहुत गंभीर और परेशान करने वाले तथ्य सामने आए हैं. विपक्ष के उप नेता गौरव गोगोई की पत्नी का पाकिस्तान और ISI से संबंध है. मैं जिम्मेदारी के साथ कह रहा हूं कि गौरव गोगोई की पत्नी एलिजाबेथ कोल्बर्न, तौकीर शेख से जुड़ी हैं जो पाकिस्तान योजना आयोग में सलाहकार हैं. ये एक गंभीर मुद्दा है जो देश की राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा करता है, इसलिए हम राहुल गांधी, मल्लिकार्जुन खड़गे से पूछना चाहते हैं कि गौरव गोगोई को बाहर आकर एलिजाबेथ के ISI और पाकिस्तान के साथ संबंधों के स्पष्ट विवरण देने की आवश्यकता है... एलिजाबेथ कोल्बर्न पाकिस्तानी ISI एजेंटों के साथ क्यों काम कर रही हैं?
ये भी पढ़ें: CM सरमा ने बीफ बैन किया तो उन्हीं की पार्टी के नेता ने कहा, "खाने की आजादी..."
Himanta Biswa Sarma ने क्या कहा?हिमंता बिस्वा सरमा ने गोगोई या उनकी पत्नी का नाम लिए बगैर इस मामले पर लिखा,
कुछ गंभीर सवाल हैं जिनके जवाब मिलने चाहिए… ISI से संबंध, युवाओं को ब्रेनवॉश करके कट्टरपंथी बनाने के लिए पाकिस्तान दूतावास में ले जाने और पिछले 12 सालों से भारतीय नागरिकता लेने से इनकार करने के आरोप. इसके अलावा धर्मांतरण कार्टेल में भागीदारी और राष्ट्रीय सुरक्षा को अस्थिर करने के लिए जॉर्ज सोरोस सहित बाहरी स्रोतों से पैसे प्राप्त करना… ये सब कुछ गंभीर समस्याएं हैं जिसे अनदेखा नहीं किया जा सकता. जवाबदेही तय करनी होगी. केवल जिम्मेदारी से बचना या दूसरों पर ध्यान केंद्रित करने का प्रयास करना, बचने का आसान रास्ता नहीं होगा. देश पारदर्शिता और सच्चाई का हकदार है.
उन्होंने आगे लिखा,
देर-सवेर ये बात सामने आ ही जाएगी कि जॉर्ज सोरोस के नेतृत्व में विदेशी शक्तियों ने 2014 में असम कांग्रेस के एक बड़े फैसले को कैसे प्रभावित किया. उम्मीद है कि समय आने पर सच्चाई सामने आ जाएगी.
ये भी पढ़ें: हिमंता बिस्वा सरमा के निशाने पर क्यों है ये यूनिवर्सिटी? USTM से पढ़े छात्रों को असम में सरकारी नौकरी नहीं मिलेगी?
“आरोप लगाने वाले जमीन हड़प रहें”- गोगोईNDTV की रिपोर्ट के मुताबिक, गोगोई ने इस मामले पर सलमान खान की एक फिल्म का रेफरेंस देते हुए जवाब दिया है. उन्होंने कहा है,
'टाइगर जिंदा है' (फिल्म) में अगर सलमान खान (के किरदार) की पत्नी ISI एजेंट हो सकती हैं, तो मैं भी रॉ एजेंट हो सकता हूं. ये हास्यास्पद है, भाजपा का इससे कोई लेना-देना नहीं है. एक के बाद एक जमीन हड़पने के मामले उजागर हो रहे हैं, एक के बाद एक मानहानि के मामले दर्ज किए जा रहे हैं. इन आरोपों का कोई आधार नहीं है. ये उनकी कमजोरी को दिखाता है और इस तथ्य को दिखाता है कि वो तेजी से अपना आधार खो रहे हैं.
उन्होंने आगे लिखा,
जो लोग इस तरह के आरोप लगाते हैं, उन्हें देखना चाहिए कि उनका परिवार जमीन हड़पने के मामलों का सामना कर रहा है और रिसॉर्ट बनाने की बहस में उलझा हुआ है. असम के मुख्यमंत्री इस बात से परेशान हैं कि अगले दो या तीन महीनों में भाजपा के नए अध्यक्ष दिलीप सैकिया मुख्यमंत्री बन जाएंगे. नई दिल्ली में भाजपा नेतृत्व को सरमा परिवार के जमीन मामलों के बारे में पता है और उन्हें डर है कि कहीं उन्हें हटा न दिया जाए.
गौरव गोगोई ने आरोप लगाया कि सरमा खुद को बचाने के लिए चाल चल रहे हैं.
वीडियो: राहुल गांधी, पीएम मोदी पर असम की लड़कियां ऐसा बोलीं, हिमंता भी गौर से सुनेंगे