मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में एक पेन हत्या की वजह (Murder On Pen Dispute) बन गया. आरोप है कि स्कूल में पढ़ने वाले एक नाबालिग ने एक पेन की वजह से अपने ही दोस्त की हत्या कर दी. हत्या के बाद दोस्त के शव को वॉटरफॉल में फेंक दिया. शव एक महीने से ज्यादा समय तक वहां पड़ा रहा. पुलिस ने अब एक नाबालिग समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है. दोनों दोस्तों के बीच का विवाद दो साल पुराना है.
दो साल पहले पेन को लेकर हुआ था विवाद, दोस्त की हत्या कर शव वॉटरफॉल में फेंका
Rewa Murder: हत्या का कारण हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि दो साल पुराना है. तभी से दोनों के बीच विवाद था. इसके बाद 9 मई को वॉटरफॉल से नाबालिग का एक नर कंकाल मिला.

आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला रीवा जिले के मऊगंज, पथरहा गांव का है. पुलिस को यहां बहते हुए वॉटरफॉल से 9 मई को एक नर कंकाल मिला था. इसके बाद कपड़ों से पहचान की गई. पता चला कि कंकाल 16 साल के किशोर सुशील पाल का है. परिवारवालों ने उसके किडनैप होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. इसके बाद पुलिस ने मामले की जांच आगे बढ़ाई और पूरे घटनाक्रम का खुलासा हुआ.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक (SP) दिलीप कुमार सोनी ने कहा,
साथियों ने ही हत्या करके शव को बहते वॉटरफॉल में फेंक दिया था. इस हत्या में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. एक नाबालिग को भी पकड़ा गया है.
पुलिस ने बताया कि सुशील पाल 8 अप्रैल को घर से गांव में घूमने के लिए निकला था. लेकिन वापस नहीं लौटा. घरवालों ने मऊगंज थाने में अपहरण का केस दर्ज कराया. इसी दौरान 9 मई को वॉटरफॉल से एक नर कंकाल मिला. कपड़ों से घरवालों ने उसकी पहचान की.
जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस दिन सुशील घर से गायब हुआ था, उस दिन वह अपने कुछ साथियों के साथ देखा गया था. पुलिस ने जब उसके दोस्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की तो मर्डर का खुलासा हुआ.
हत्या का कारण हाल-फिलहाल का नहीं बल्कि दो साल पुराना है. साल 2023 में सुशील पाल का एक पेन चोरी हुआ था. पेन चोरी का आरोप उसने अपने ही साथ पढ़ने वाले एक साथी पर लगाया. सुशील ने अपने चाचा को बुलाकर उसे धमकाया था. तभी से दोनों के बीच दुश्मनी थी.
आरोप है कि सुशील का दोस्त तभी से बदला लेने की फिराक में था. मौका मिला दो साल बाद. वह अपने साथियों के साथ मिलकर सुशील पाल को वॉटरफॉल ले गया. यहां हत्या करके शव वॉटरफॉल में फेंक दिया.
वीडियो: दुनियादारी: ईरान के न्यूक्लियर प्रोग्राम की कहानी क्या है?