बिहार में स्पेशल इंसेंटिव रिवीजन (SIR) को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. राज्य में विधानसभा सत्र के तीसरे दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) इस मु्द्दे पर भिड़ गए. तेजस्वी ने SIR में मांगे जा रहे डॉक्यूमेंट्स को लेकर सरकार को घेरा, तो नीतीश कुमार भड़क गए. उन्होंने तेजस्वी यादव को अपने माता-पिता के कार्यकाल में झांकने की सलाह दे डाली.
'उम्र क्या है तुम्हारी? तुम बच्चा... ' बिहार विधानसभा में तेजस्वी पर भड़क गए नीतीश कुमार
Bihar Vidhansabha में वोटर लिस्ट रिवीजन के मुद्दे पर जमकर बवाल हुआ. नेता प्रतिपक्ष Tejashwi Yadav ने रिवीजन की प्रक्रिया और चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर सवाल उठाए. इसके जवाब में मुख्यमंत्री Nitish Kumar ने उनको उनके माता-पिता के कार्यकाल को याद करने की सलाह दे डाली.

तेजस्वी यादव के आरोपों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि अभी तो SIR की प्रक्रिया चल रही है. इसमें सबको राय देनी है. नीतीश कुमार बोल रहे थे तभी विपक्षी नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए कहा,
अभी ये (तेजस्वी) बोल रहा है. उमरवा (उम्र) क्या है तुम्हारा? तुम बच्चा थे ने बेमतलब का बोल रहे हो. तुम्हारे पिता और माता मुख्यमंत्री थे तब कुछ काम हुआ था? कुछ भी नहीं हुआ. जब हम बने तो सब काम हुआ.
नीतीश कुमार ने सदन में हंगामा कर रहे विपक्षी सांसदों को निशाने पर लेते हुए कहा,
चुनाव लड़ना है इसलिए जितना अंड बंड बोलना है बोलते रहिए. हम कुछ दिन के लिए आप लोगों के साथ चले गए थे, लेकिन आपने ठीक से काम नहीं किया तो वापस आ गए. आप लोग चुनाव में जाइए. जनता जिसे चाहेगी उसे मौका देगी.
इसके बाद मुख्यमंत्री मुसलमानों और महिलाओं के लिए किए गए अपने कामों को गिनाने लगे. उन्होंने कहा,
तेजस्वी यादव ने चुनाव आयोग की निष्पक्षता पर उठाए सवालमुसलमानों के लिए हमने जितना किया, कोई नहीं किया. हमसे पहले महिलाओं को कोई कुछ नहीं दिया. महिलाओं को हमने 50 प्रतिशत आरक्षण (पंचायत स्तर पर) दिया. आप लोगों ने किसी के लिए कुछ नहीं किया.
तेजस्वी यादव ने सदन में SIR पर विशेष बहस की मांग की. उन्होंने कहा कि वो SIR की प्रक्रिया का विरोध नहीं कर रहे हैं. लेकिन चुनाव आयोग जिस तरीके से इसको कर रहा है वो ठीक नहीं है. उन्होंने कहा,
साल 2003 में SIR को पूरा करने में साल भर से ज्यादा लगा था. इसको करना था तो लोकसभा चुनाव के बाद शुरू करते. अभी बिहार में बारिश का मौसम है. फॉर्म भरने में लोगों को काफी दिक्कत आएगी.
ये भी पढ़ें - बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, विपक्षी विधायक वेल में घुसकर टेबल पर चढ़े, मार्शल से धक्का-मुक्की
तेजस्वी यादव ने आगे कहा कि चुनाव आयोग का काम निष्पक्ष चुनाव कराना है. साथ ही उन्होंने SIR की डॉक्यूमेंट लिस्ट में आधार और राशन कार्ड को शामिल नहीं करने पर भी सवाल उठाया.
वीडियो: नेतानगरी: सावन में मटन पर सियासत, बिहार में क्या पक रहा है, मानसून सत्र से पहले मंत्री के घर क्या प्लान बना?