The Lallantop
Advertisement

बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा, विपक्षी विधायक वेल में घुसकर टेबल पर चढ़े, मार्शल से धक्का-मुक्की

Bihar विधानसभा में विपक्षी दल के नेता हंगामा करते-करते वेल तक पहुंच गए थे, जिसके बाद विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक सतीश कुमार नारे लगाते हुए टेबल पर चढ़ गए थे.

Advertisement
Ruckus in Bihar Vidhan Sabha
बिहार विधानसभा में जमकर हंगामा हुआ. (तस्वीर: बिहार विधानसभा)
pic
रोहित कुमार सिंह
font-size
Small
Medium
Large
22 जुलाई 2025 (Published: 05:17 PM IST) कॉमेंट्स
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

बिहार विधानसभा (Bihar Vidhan Sabha) में मानसून सत्र के दूसरे दिन, 22 जुलाई को जमकर हंगामा हुआ. चुनाव आयोग (ECI) राज्य में वोटर लिस्ट को लेकर विशेष गहन पुनरीक्षण (SIR) अभियान चला रहा है. विपक्षी दल इस पर अपनी आपत्ति दर्ज करा रहे थे और इस पर चर्चा की मांग कर रहे थे. विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव बार-बार सदस्यों को चेतावनी देते रहे, लेकिन विपक्ष नहीं माना.

विपक्षी दल के नेता हंगामा करते-करते वेल तक पहुंच गए थे, जिसके बाद विधायकों और मार्शल के बीच धक्का-मुक्की भी हुई. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक सतीश कुमार नारे लगाते हुए टेबल पर चढ़ गए. नंद किशोर यादव ने उनसे नीचे उतरने का आग्रह किया. बाद में मार्शल्स ने उन्हें नीचे उतारा.

इस हंगामे की वजह से पहली पाली को करीब 20 मिनट के बाद ही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया. दूसरी पाली शुरू होने के बाद, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने फिर से SIR पर चर्चा की मांग की. उन्होंने कहा,

विधेयक तो आते रहेंगे. वोटर लिस्ट से हमारे वोटर के नाम ही कट जाएंगे तो फिर हम क्या करेंगे? मैं आग्रह करता हूं कि इस पर चर्चा कराई जाए. ये लोकतंत्र का सबसे बड़ा मंदिर है. यहां चर्चा नहीं करेंगे तो कहां करेंगे?

इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि वे विपक्ष के नेताओं की बात सुनने के लिए तैयार थे, लेकिन वे अपनी बात कहने की बजाय वेल में पहुंचकर हंगामा करने लगे. उन्होंने SIR पर चर्चा कराने से इनकार कर दिया और कार्यवाही को आगे बढ़ा दी. इसके बाद विपक्षी नेताओं ने फिर से अपना हंगामा शुरू कर दिया. करीब आधे घंटे के बाद नंद किशोर शर्मा ने सदन की कार्यवाही को 23 जुलाई की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.

ये भी पढ़ें: धनखड़ के इस्तीफे से बिहार में सियासी बखेड़ा, BJP विधायक ने बस नीतीश का नाम ही लिया था

कई विधेयक पेश होने वाले हैं

एक तरफ जहां सदन में हंगामा होता रहा, वहीं दूसरी तरफ कई विधेयक पेश किए गए. इनमें धार्मिक न्यास संशोधन विधेयक 2025 भी शामिल है. इसके अलावा कई अन्य विधेयक पेश होने वाले हैं. जैसे, बिहार मॉल सेवा कर प्रथम संशोधन विधेयक 2025, बिहार नगर पालिका संशोधन विधेयक 2025, बिहार विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त संशोधन विधेयक 2025, बिहार कृषि भूमि संशोधन विधेयक 2025 और बिहार भूमिगत पाइपलाइन संशोधन विधेयक 2025.

बिहार विधानसभा का मॉनसून सत्र 21 जुलाई से शुरू हुआ और ये 25 जुलाई तक चलेगा.

वीडियो: नेतानगरी: सावन में मटन पर सियासत, बिहार में क्या पक रहा है, मानसून सत्र से पहले मंत्री के घर क्या प्लान बना?

Subscribe

to our Newsletter

NOTE: By entering your email ID, you authorise thelallantop.com to send newsletters to your email.

Advertisement