बेंगलुरु में एक 26 साल की महिला ने अपने हनीमून से लौटने के बाद सुसाइड कर लिया. उसके पति और परिवार वालों पर उसे प्रताड़ित करने का आरोप लगा. उधर, महिला की मौत के बाद पति ने भी आत्महत्या कर ली. वहीं पति की मां यानी महिला की सास ने भी अपनी जान देने की कोशिश की. बताया गया है कि दोनों की नई-नई शादी हुई थी. दोनों हनीमून के लिए श्रीलंका गए थे, जहां से हाल ही में लौटे थे.
रिसेप्शन पर 40 लाख खर्च, श्रीलंका में हनीमून, लौटते ही पति-पत्नी ने किया सुसाइड
Bengaluru: मृतक जोड़े की हाल ही में शादी हुई थी, इसके बाद भव्य रिसेप्शन भी रखा गया था, जिसमें लगभग 40 लाख रुपये खर्च हुए. दोनों पति-पत्नी हनीमून के लिए श्रीलंका गए, लेकिन अचानक उन्होंने अपनी यात्रा बीच में ही खत्म कर दी. इसके बाद पहले पत्नी और फिर दो दिन बाद पति ने भी सुसाइड कर लिया. यहां तक कि पति की मां ने भी जान देने की कोशिश की.
.webp?width=360)

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार बेंगलुरु के राममूर्ति नगर इलाके में रहने वाली गनवी की शादी 21 नवंबर को सूरज से हुई थी. सूरज बेंगलुरु के विद्यारण्यपुरा में BEL लेआउट का रहने वाला था. रिपोर्ट के मुताबिक गनवी ने बुधवार, 24 दिसंबर को अपने मायके में सुसाइड करने की कोशिश की. परिवार वालों ने उसे कोमा की हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका. गुरुवार, 25 दिसंबर को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
दहेज उत्पीड़न का आरोपइसके बाद महिला के परिवार वालों ने हंगामा कर दिया. उन्होंने महिला के ससुराल वालों पर उसके उत्पीड़न का आरोप लगाया. वह उसके शव को लेकर पति सूरज के घर के बाहर गए और विरोध प्रदर्शन किया. हालांकि पुलिस ने उन्हें समझा-बुझाकर शव वापस ले जाने के लिए मनाया. महिला के पिता ने आरोप लगाया कि उसके ससुराल वालों ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित किया. उन्होंने बताया कि ससुराल वालों ने उन पर शादी का भव्य रिसेप्शन रखने का दबाव बनाया था, जिसमें लगभग 40 लाख रुपये खर्च हुए. पिता की शिकायत की आधार पर पुलिस ने सूरज और उसके परिवार के खिलाफ दहेज हत्या का मामला दर्ज कर लिया था.
यह भी पढ़ें- चाकू की नोक पर BJP पार्षद के पति ने किया रेप, वीडियो बनाया, पीड़िता से कहा- ‘मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा...’
पति ने भी किया सुसाइडइंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार इधर FIR दर्ज होने के बाद पति सूरज अपनी मां और भाई के साथ नागपुर भाग गया. इसके बाद शुक्रवार, 26 दिसंबर को नागपुर में उसने भी आत्महत्या कर ली. यही नहीं, उसकी मां ने भी रिश्तेदार के घर पर अपनी जान देने की कोशिश की, लेकिन उन्हें बचा लिया गया. फिलहाल वह गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती हैं. रिपोर्ट के मुताबिक पति को श्रीलंका में हनीमून के दौरान कथित तौर पर पत्नी के पिछले रिश्तों के बारे में पता चला था. इसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हुआ थी. इसी वजह से दोनों ने अपना हनीमून बीच में ही खत्म कर दिया और 21 दिसंबर को वापस लौट आए. फिलहाल नागपुर और बेंगलुरु पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
वीडियो: उत्तर प्रदेश में हिजाब ना पहनने पर की हत्या, पत्नी समेत दो बेटियों को सेप्टिक टैंक में दफ़नाया













.webp)




