The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • India
  • mp satna BJP parshad husband raped woman Threatening video goes viral

चाकू की नोक पर BJP पार्षद के पति ने किया रेप, वीडियो बनाया, पीड़िता से कहा- 'मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा...'

आरोपी अशोक सिंह BJP पार्षद का पति है. एक वीडियो में आरोपी, पीड़िता को धमकाते हुए नजर आ रहा है.

Advertisement
mp satna BJP parshad husband raped
एक वीडियो में आरोपी अशोक सिंह पीड़िता को धमकाते हुए नजर आ रहा है. (फोटो: X)
pic
अर्पित कटियार
28 दिसंबर 2025 (Published: 12:44 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

मध्यप्रदेश के सतना (Satna) जिले में बीजेपी पार्षद के पति पर रेप करने का आरोप लगा है. पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी अशोक सिंह ने घर में घुसकर चाकू की नोक पर उसके साथ बलात्कार किया. आरोपी ने घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया और धमकी दी कि अगर उसने इसके बारे में किसी को बताया तो वह उसे और उसके परिवार को जान से मार देगा.

इन गंभीर आरोपों के बावजूद पुलिस को कार्रवाई करने में पांच दिन लग गए. आजतक से जुड़े वेंकटेश द्विवेदी की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़िता ने पांच दिन पहले यानी 22 दिसंबर को एसपी ऑफिस, सतना में शिकायत के लिए आवेदन किया था. शनिवार, 27 दिसंबर को पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लिया और मामले की जांच शुरू की.

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट के मुताबिक, पूरा मामला सतना जिले के रामपुर बघेलान थाना क्षेत्र का है. आरोपी अशोक सिंह हनुमान गंज वार्ड नंबर 1 से बीजेपी पार्षद का पति है. महिला ने आरोप लगाया कि यह मामला लगभग छह महीने पहले का है और जान-माल के खतरे के कारण वे चुप रहीं. 

पीड़िता के मुताबिक, अशोक सिंह उनके घर में घुस आया, चाकू की नोक पर उनके साथ बलात्कार किया, घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड किया और धमकी दी कि अगर उन्होंने इस घटना के बारे में किसी को बताया तो वह उन्हें और उनके परिवार को जान से मार देगा. 

महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी ने 20 दिसंबर को फिर से संपर्क किया, उनके साथ छेड़छाड़ की और धमकी देते हुए कहा कि जैसा वह कह रहा है, वैसा करे नहीं तो वह सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल कर देगा.

ये भी पढ़ें: उत्तराखंड में एक और बीजेपी नेता के खिलाफ रेप का मामला दर्ज

'मेरा कुछ नहीं होगा…'

आरोपी अशोक सिंह का एक कथित वीडियो सामने आया है, जिसमें वह पीड़िता को धमकाते हुए नजर आ रहा है. वायरल वीडियो में आरोपी को कथित तौर पर यह कहते हुए सुना जा सकता है, 

मेरा क्या होगा? कुछ नहीं होगा. जहां चाहो शिकायत करो, मेरा कुछ नहीं बिगड़ेगा.

बैकग्राउंड में महिला के रोने और शिकायत दर्ज कराने की बात करने की आवाज सुनाई दे रही है. उन्होंने दावा किया कि अशोक का आपराधिक इतिहास है. इसी वजह से वह बेखौफ होकर खुलेआम उन्हें धमकी देता है.

पीड़िता की शिकायत और वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.

वीडियो: उन्नाव रेप केस: कुलदीप सिंह सेंगर की जमानत पर रेप पीड़िता ने क्या कहा?

Advertisement

Advertisement

()