गैस्ट्रिक कैंसर से पीड़ित एक 72 साल के मरीज ने आत्महत्या कर ली. क्योंकि उन्हे इलाज के लिए आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का लाभ देने से मना कर दिया गया था. वे बेंगलुरु के रहने वाले थे. और कर्नाटक सरकार के एक रिटायर्ड कर्मचारी थे. कैंसर का पता चलने के 15 दिन बाद 25 दिसंबर के दिन उनकी मृत्यु हो गई.
आयुष्मान भारत योजना का लाभ नहीं मिला, बेंगलुरु में कैंसर पीड़ित ने आत्महत्या कर ली
Bengaluru में कैंसर से पीड़ित 72 साल के एक बुजुर्ग ने आत्महत्या कर ली. Cancer का पता चलने के बाद से वो तनाव में थे. और अस्पताल द्वारा आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (AB PM-JAY) का लाभ देने से मना करने पर उनका तनाव और बढ़ गया.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पीड़ित के परिवार के एक सदस्य ने बताया कि कैंसर का पता चलने के बाद वो तनाव में थे. लेकिन तब उन्हें और झटका लगा जब उन्हें पता चला कि अस्पताल ने (AB PM-JAY) के तहत 5 लाख रुपये का कवर देने से मना कर दिया. जिसके लिए उन्होंने रजिस्ट्रेशन कराया था.
उन्होंने आगे बताया,
हमने AB PM-JAY सीनियर सिटीजन कार्ड बनवाया था. जिसके तहत उन्हें (पीड़ित को) सालाना 5 लाख रुपये का कवर दिया गया था. लेकिन किदवई मेमोरियल इंस्टीट्यूट ऑफ ऑन्कोलॉजी (KMIO) ने यह कहते हुए लाभ देने से इनकार कर दिया कि राज्य सरकार के आदेश अभी तक नहीं आए हैं. हालांकि अस्पताल ने हमें 50 प्रतिशत की छूट दी.
KMIO के प्रभारी निदेशक डॉ. रवि अर्जुनन ने बताया कि सीनियर सिटीजन वाली स्कीम (AB PM-JAY) अभी लागू नहीं हुई है. और इस पर आदेश का अभी भी इंतजार है. कर्नाटक सरकार ने भी इसकी पुष्टि की है कि उसने अभी तक इस योजना को लागू नहीं किया है. और इसके फंडिंग से जुड़े पहलुओं पर स्पष्टीकरण मांगा है. इस योजना में 70 साल और उससे अधिक उम्र के लोगों को 5 लाख रुपये का मुफ्त बीमा कवरेज दिया जाता है.
पीड़ित के परिवार के सदस्य ने बताया,
शुरुआती स्कैन पर ही 20 हजार रुपये खर्च हो गए. और इलाज के लिए आगे कीमो सेशन की जरुरत पड़ी. हमने KMIO में ही शुरुआती दो स्टेज की कीमोथेरेपी कराने की प्लानिंग की थी. और हम पेमेंट करने के लिए भी तैयार थे. लेकिन फिर हमने दो दिनों में ही उनको सुसाइड के चलते खो दिया.
उन्होंने आगे बताया कि वो सीधे तौर पर ये नहीं कह रहे हैं कि ये सीधे तौर पर AB PM-JAY के लाभ नहीं मिलने से जुड़ा है. लेकिन ये चीज उनको पता थी. जिसके चलते वो तनाव में थे.
वीडियो: RJ सिमरन की मौत, आत्महत्या पर परिवार ने क्या कहा?