पश्चिम बंगाल के मौलाना अबुल कलाम आजाद टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी से एक वीडियो वायरल है. वीडियो में एक सीनियर महिला प्रोफेसर फर्स्ट ईयर के एक स्टूडेंट के साथ कथित तौर पर शादी करती दिख रही हैं. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस घटना की जांच के आदेश दिए हैं. यह घटना हरिंगहाटा टेक्नोलॉजी कॉलेज के अप्लाइड साइंस डिपार्टमेंट में हुई.
प्रोफेसर ने भरे क्लासरूम में की छात्र से 'शादी', बवाल होने के बाद 'वजह' भी बताई
West Bengal की एक स्टेट यूनिवर्सिटी का एक वीडियो वायरल है. जिसमें एक महिला प्रोफेसर स्टूडेंट के साथ शादी करती दिख रही हैं. वीडियो वायरल होने के बाद यूनिवर्सिटी ने उनको छु्ट्टी पर भेज दिया है.

इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक, वीडियो में दुल्हन की गेटअप में दिख रही प्रोफेसर और फर्स्ट ईयर के छात्र पारंपरिक बंगाली हिंदू रीति रिवाजों के तहत शादी करते दिख रहे हैं. जिसमें सिंदूर दान और 'माला बोडोल' (जयमाल) शामिल है. यह वीडियो अप्लाइड साइकोलॉजी की क्लास का है. और वीडियो में दिखने वाली प्रोफेसर डॉ. पायल बनर्जी साइकोलॉजी डिपार्टमेंट की हेड हैं.
इस घटना के बाद यूनिवर्सिटी के अधिकारियों ने मामले की जांच के लिए तीन सदस्यीय जांच समिति गठित की है. साथ ही यूनिवर्सिटी ने प्रोफेसर से स्पष्टीकरण की मांग भी की है. हरिंगहाटा टेक्नोलॉजी कॉलेज के कार्यवाहक कुलपति तपश चक्रवर्ती ने बताया,
हमने प्रोफेसर से बात की तो उन्होंने बताया कि यह उनकी प्रैक्टिकल क्लास का हिस्सा था. हम उनके स्पष्टीकरण से संतुष्ट नहीं हैं. हमने जांच शुरू कर दी है. और प्रोफेसर को छुट्टी पर भेज दिया गया है.
इस पूरे विवाद पर प्रोफेसर डॉ. पायल बनर्जी की सफाई आई है. उन्होंने दावा किया कि यह वास्तविक शादी नहीं थी. उनकी क्लास में कॉन्सेप्ट को समझाने के लिए किए जाने वाले साइको-ड्रामा परफॉर्मेंस का हिस्सा था. उन्होंने आगे बताया कि यह वीडियो क्लास के छात्रों को समझाने के लिए बनाया गया था. और उनकी सहमति के बिना इसे लीक किया गया है. वीडियो लीक करने वाले छात्रों के खिलाफ उन्होंने कार्रवाई करने की बात की है.
ये भी पढ़ें - पोस्टपार्टम पीरियड के दौरान महिला पुलिसकर्मियों को नहीं पहननी पड़ेगी पैंट-शर्ट, बंगाल पुलिस ने वर्दी नियमों में ढील दी
यूनिवर्सिटी के एक और प्रोफेसर सुशांतो कायाल ने महिला प्रोफेसर के दावों को खारिज किया है. और उनके काम को अनुशासनहीनता बताया है. साथ ही यूनिवर्सिटी टीचर्स यूनियन ने भी इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है.
वीडियो: बंगाल रेप में आरोपी अरेस्ट, BJP ने ममता बनर्जी पर क्या सवाल उठाए?