The Lallantop

पॉर्न वीडियो में काम करने को तैयार नहीं हुई महिला, मां-बेटे ने लोहे के रॉड से बुरी तरह पीटा

Bengal Woman Torture: महिला को इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह सीधी खड़ी भी नहीं हो पा रही थी. लोहे की रॉड से बार-बार पीटे जाने की वजह से उसके सिर, पैर और कमर में काफी चोटें आई हैं.

Advertisement
post-main-image
पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. (फाइल फोटो- इंडिया टुडे)

बार डांसर बनने और पॉर्न फिल्म में काम करने से इनकार पर महिला को कथित तौर पर टॉर्चर करने का मामला सामने आया है (Woman Torture In West Bengal). आरोप एक मां-बेटे पर लगा है. दावा है कि दोनों ने एक महिला को छह महीने तक फ्लैट में बंधक बनाकर रखा. उसे लोहे की रॉड से पीटा. यहां तक कि उसके हाथ-पैर और दांत भी तोड़ दिए. कई दिनों तक खाना नहीं दिया. पुलिस ने आरोपी मां-बेटे की तलाश शुरू कर दी है. मामले में राष्ट्रीय महिला आयोग ने भी संज्ञान लिया है.

Add Lallantop As A Trusted Sourcegoogle-icon
Advertisement

इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, मामला पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले का है. पानीहाटी की रहने वाली महिला इवेंट मैनेजमेंट कंपनी में काम करती थी. उसकी मुलाकात हावड़ा जिले के रहने वाले अरियन खान से हुई. उसने उसे ज़्यादा सैलरी वाली नौकरी देने का झांसा दिया. महिला उस पर भरोसा करके हावड़ा चली गई. लेकिन आरोपी ने यहां एक फ्लैट में उसे बंधक बनाकर रख लिया. लेकिन शनिवार 7 जून के रोज़ वह किसी तरह वहां से भाग निकली. 

महिला के एक घरवालों ने आरोप लगाया कि उसे इतनी बुरी तरह पीटा गया कि वह सीधी खड़ी भी नहीं हो पा रही थी. लोहे की रॉड से बार-बार पीटे जाने की वजह से उसके सिर, पैर और कमर में काफी चोटें आई हैं. आरोप है कि महिला के प्राइवेट पार्ट्स में लोहे की रॉड डालने की भी कोशिश की गई. फिलहाल उसका इलाज सागोर दत्ता मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. 

Advertisement

पुलिस ने परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है. एक अधिकारी ने बताया कि मां-बेटे की तलाश शुरू कर दी है. उनके हावड़ा स्थित घर पर छापेमारी की गई थी. लेकिन दोनों वहां नहीं मिले. फिलहाल वे फरार हैं. आरोपियों को गिरफ्तार करने के प्रयास जारी हैं. 

इस बीच राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने मामले का स्वतः संज्ञान लिया है. NCW सदस्य अर्चना मजूमदार ने 8 जून रविवार को कहा,

हमें मीडिया से घटना के बारे में पता चला. हमने अपने स्तर पर कार्रवाई की. राष्ट्रीय महिला आयोग में शिकायत दर्ज की गई है. स्थानीय पुलिस स्टेशन को सूचित किया जाएगा. पुलिस से दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने के लिए कहेंगे.

Advertisement

रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि श्वेता खान ने अरियन खान के साथ ‘इसारा एंटरटेनमेंट’ नाम से एक प्रोडक्शन हाउस शुरू किया था. 2021 में प्रोडक्शन हाउस का एक यूट्यूब चैनल भी खोला. लेकिन तब से अब इस पर सिर्फ 11 म्यूजिक वीडियो ही अपलोड हुए. आरोप था कि प्रोडक्शन हाउस की आड़ में पॉर्नोग्राफिक रैकेट चलाया जाता था.

वीडियो: शिलॉन्ग में इंदौर के कपल का नया CCTV आया, सीएम ने की CBI जांच की सिफारिश

Advertisement