The Lallantop

बहराइच में आवारा कुत्तों ने तीसरी क्लास की बच्ची को खेत में घेर कर मार डाला

नौ वर्षीय बच्ची पिंकी कक्षा तीन में पढ़ती थी. आजतक से जुड़े राम चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची 24 फरवरी को स्कूल से आने के बाद शाम करीब पांच बजे आलू के खेत पर गई थी. इसी दौरान 4-5 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया.

Advertisement
post-main-image
घटना के बाद इलाके के तहसीलदार ने घटनास्थल का किया दौरा भी किया है. (फोटो- इंडिया टुडे)

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के खैरीघाट इलाके में आवारा कुत्तों के झुंड ने नौ साल की बच्ची पर हमला कर उसे मार डाला. बच्ची आलू के खेत में गई थी, तभी आवारा कुत्तों ने उस पर हमला बोल दिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने अभियान चलाकर कुत्तों को पकड़ने की मांग की है. वहीं इलाके के तहसीलदार ने घटनास्थल का किया दौरा किया है.

Advertisement
4-5 आवारा कुत्तों के झुंड ने किया हमला

पूरा मामला बहराइच जिले के थाना खैरीघाट के मटेरा कला गांव का है. यहां के निवासी राजेंद्र कुमार की नौ वर्षीय बच्ची पिंकी कक्षा तीन में पढ़ती थी. आजतक से जुड़े राम चौधरी की रिपोर्ट के मुताबिक बच्ची 24 फरवरी को स्कूल से आने के बाद शाम करीब पांच बजे आलू के खेत पर गई थी. इसी दौरान 4-5 आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया. कुत्तों के हमले से घायल होने के बाद बच्ची जमीन पर गिर गई. कुत्ते उसे घसीटते हुए बगल के खेत में ले गए और उसे लहूलुहान कर दिया. बाद में बच्ची का शव बुरी हालत में मिला.

आवारा कुत्तों को पकड़ने का अभियान

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण वहां पहुंचे. प्रशासन को मामले की जानकारी दी गई. सूचना के बाद थाना खैरीघाट पुलिस के प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह और तहसीलदार नानपारा मौके पर पहुंचे. इसके बाद मृतक बच्ची के शव का पंचनामा कराया गया. घटना स्थल पर पहुंचे तहसीलदार अंबिका चौधरी से मिलकर ग्रामीणों ने तत्काल आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए दिशा-निर्देश जारी करने की अपील की.

Advertisement

अंबिका चौधरी ने बताया कि शाम को पिंकी अपने खेत पर कुछ बच्चों के साथ गई थी. इसी बीच आवारा कुत्तों के झुंड ने उस पर हमला कर दिया और बुरी तरह नोच डाला. अत्यधिक खून बहने की वजह से मौके पर ही बच्ची की मृत्यु हो गई. तहसीलदार अंबिका चौधरी ने बताया कि मामले में आगे की जांच जारी है. साथ ही आवारा कुत्तों को पकड़ने के लिए अभियान चलाने के लिए भी निर्देश जारी कर दिया गया है.

वीडियो: Bahraich: रात में फिर से भेड़िये का हमला, दहशत में गांववाले

Advertisement
Advertisement