The Lallantop
Advertisement
  • Home
  • Election
  • Mokama Dularchand Yadav Murder Case EC Action Officers Transfer Bihar Election

दुलारचंद हत्याकांड के बाद EC का एक्शन, मोकामा के कई अफसरों का तबादला हुआ

Bihar Election से पहले Mokama में अफसरों पर कार्रवाई हुई है. Dularchand Yadav Murder के बाद Election Commission ने कई पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश दिया है.

Advertisement
Dularchand Yadav Murder Case EC Action
दुलारचंद(बाएं) के शव के पोस्टमॉर्टम के वक्त अस्पताल की देखरेख करते पुलिसकर्मी(बाएं). (फोटो- PTI/सोशल मीडिया)
pic
संजय शर्मा
font-size
Small
Medium
Large
1 नवंबर 2025 (Updated: 1 नवंबर 2025, 08:42 PM IST)
font-size
Small
Medium
Large
whatsapp share

चुनाव आयोग (ECI) ने बिहार के मोकामा विधानसभा क्षेत्र के तीन अधिकारियों के तबादले का आदेश दिया है. ये फैसला जन सुराज समर्थक दुलारचंद यादव की हत्या के बाद लिया गया है. इससे पहले, दो स्टेशन हाउस अफसरों (SHO) को सस्पेंड कर दिया गया था. 

EC ने शनिवार, 1 नवंबर को एक आदेश जारी किया. इसके मुताबिक, बाढ़ के सब-डिवीजनल अफसर (SDO) और 178-मोकामा विधानसभा क्षेत्र के रिटर्निंग अफसर चंदन कुमार की जगह IAS आशीष कुमार लेंगे. आशीष वर्तमान में पटना नगर निगम के अतिरिक्त नगर आयुक्त भी हैं.

इसी तरह, बाढ़-1 के SDPO राकेश कुमार और बाढ़-2 के SDPO अभिषेक सिंह को भी ट्रांसफर किया गया है. उनकी जगह क्रमशः 2022 RR बैच के आनंद कुमार सिंह और आयुष श्रीवास्तव को नियुक्त किया गया है. चुनाव आयोग ने हटाए गए तीनों अधिकारियों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही का भी निर्देश दिया है.

Image
चुनाव आयोग का आदेश.

चुनाव आयोग के आदेश में आगे जिक्र किया गया है कि पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) विक्रम सिहाग का भी ‘ट्रांसफर किया जा सकता है’. उनकी जगह पर तैनात किए जाने वाले अधिकारियों का एक पैनल मांगा गया है. ये भी निर्देश दिया गया कि इस संबंध में अनुपालन रिपोर्ट (compliance report) 2 नवंबर की दोपहर 12 बजे तक पेश किया जाए.

2 SHO पर भी गिरी गाज

इससे पहले, 1 नवंबर को ही 2 थाना प्रमुखों (SHO) को सस्पेंड किए जाने की खबर आई थी. हिंदुस्तान टाइम्स में छपी खबर के मुताबिक, पटना के ग्रामीण पुलिस अधीक्षक (SP) ने घोसवारी SHO मधुसूदन कुमार और भदौर SHO रवि रंजन को इस सिलसिले में सस्पेंड कर दिया था.

Dularchand Yadav Murder

30 अक्टूबर को मोकामा में जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी पीयूष प्रियदर्शी के लिए प्रचार कर रहे दुलारचंद यादव की हत्या कर दी गई. 31 अक्टूबर को दुलारचंद यादव की शव यात्रा के दौरान भी पत्थरबाजी हो गई. इसी दिन मोकामा में राष्ट्रीय जनता दल (RJD) की प्रत्याशी वीणा देवी की कार पर भी हमला हो गया. दोनों की घटनाओं का आरोप इलाके में अपनी दबंगई के लिए जाने जाने वाले अनंत सिंह पर लगा.

हालांकि, अनंत सिंह ने उल्टे इसे ‘चुनावी माहौल में अपने विरोधी सूरजभान सिंह की साजिश’ बताया था. सूरजभान RJD कैंडिडेट वीणा देवी के पति भी हैं. बता दें कि मोकामा निर्वाचन क्षेत्र में 6 नवंबर को पहले चरण में मतदान होगा.

बीजेपी नेता आर के सिंह ने पूरे मामले को चुनाव आयोग और जिला प्रशासन, दोनों की विफलता बताया था. मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा था,

... चुनाव आयोग को आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करना चाहिए. चुनाव के दौरान ये बेहद चिंताजनक और अस्वीकार्य है. हथियारों के साथ वाहनों के बड़े काफिले की मौजूदगी आचार संहिता का खुला उल्लंघन है. ये लोकतांत्रिक प्रक्रिया का मखौल उड़ाती है... स्थानीय अधिकारियों और प्रभावशाली उम्मीदवारों समेत जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए. ताकि ऐसी गतिविधियों पर अंकुश लगाया जा सके और कानून-व्यवस्था को बनाए रखा जा सके…

243 सदस्यीय बिहार विधानसभा के लिए मतदान दो चरणों में 6 और 11 नवंबर को होगा. नतीजे 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे.

वीडियो: नेतानगरी: बिहार में दुलारचंद की मौत से किसको नुकसान होगा? प्रशांत किशोर किसका खेल बिगाड़ रहे?

Advertisement

Advertisement

()