नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ के बीच BJP IT सेल के प्रमुख अमित मालवीय के एक पोस्ट पर सवाल उठ रहे हैं (Amit Malviya Station Stampede post). उन्होंने अपने पोस्ट में एक वीडियो शेयर किया और लिखा- 'अभी नई दिल्ली रेलवे स्टेशन का हाल.' वीडियो में स्टेशन अपेक्षाकृत शांत नज़र आ रहा है. संभवतः वो ये कहना चाह रहे हों कि स्थिति कंट्रोल में है. लेकिन सोशल मीडिया यूज़र्स उनके इस पोस्ट पर भड़के हुए हैं.
NDLS भगदड़ के बाद अमित मालवीय ने डाला स्टेशन का एक वीडियो, लोगों के निशाने पर आ गए
Netizens on Amit Malviya Station Stampede post: अमित मालवीय ने पोस्ट 15-16 फ़रवरी की दरम्यानी रात 12.54 बजे किया था. संभवतः वो ये कहना चाह रहे हों कि स्थिति कंट्रोल में है. लेकिन लोग इस पोस्ट पर भड़के हुए हैं.

अमित मालवीय ने ये पोस्ट 15-16 फ़रवरी की दरम्यानी रात 12.54 बजे किया था. तब तक भगदड़ में लोगों के जान जाने की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई थी. लेकिन बाद में ख़बर आई कि 18 लोगों की हादसे में जान चली गई.
अब सोशल मीडिया यूज़र्स ने अमित मालवीय को निशाने पर लिया है. श्रीधर नाम के एक यूज़र ने लिखा,
क्या कहना चाहते हो? शर्म नहीं आती क्या?
शरदश्री घोष नाम के यूज़र का कहना है,
लोग मर रहे हैं और इन्हें PR की पड़ी है.
संतोषी नाम के एक यूज़र ने अमित मालवीय के लिए लिखा,
क्या आपको कोई शर्म है? इसे उन 15 मृत लोगों के परिवारों को दिखाएं, फिर देखें उन्हें फर्क पड़ता है या नहीं. आपने किसी चीज़ को ऐसे कैसे दिखा सकते हैं, जब चीज़ों को मैनेज नहीं कर पा रहे हैं.

एक यूज़र ने लिखा,
15 लोग मर गए (हालांकि, अब ये संख्या बढ़कर 18 हो गई है). ऐसे में ये सब दिखाने से पहले थोड़ी तो शर्म कर लो अमित मालवीय.
कुलदीप यादव नाम के यूज़र ने अमित मालवीय को बेशर्म कहा है. एक यूज़र ने अमित मालवीय से पूछा है कि मृतकों के शव को आप कहां डंप करेंगे. वहीं, एक यूज़र ने लिखा है,
जनता की जान गई. लेकिन सत्ता की भाषा वही रही. दुर्घटना पर पर्दा डालने से हकीक़त नहीं बदलती. जब जवाबदेही शून्य हो, तब सरकार मात्र प्रचार बनकर रह जाती है.

वहीं, रोहिणी आनंद नाम के एक यूज़र ने पूछा- 'अमित मालवीय, क्या आपमें बिलकुल भी शर्म नहीं बची है?' राजेश शर्मा नाम के यूज़र ने लिखा,
तुम लोगों को शर्म नहीं आती, तुम बेशर्म हो. मौत के बाद ऐसा ही सन्नाटा रहता है. अमित मालवीय, इस घटना के बाद ज़िम्मेदार लोगों की चुुप्पी और बेशर्मी देखकर दिल दुखता है.

बताते चलें, अमित मालवीय के सोशल मीडया प्रोफ़ाइल के मुताबिक़, वो BJP IT डिपार्टमेंट के प्रभारी, पश्चिम बंगाल के सह-प्रभारी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य हैं. वो सोशल मीडिया पर किये गए दावों को लेकर अक्सर चर्चा में रहते हैं.
वीडियो: सोशल लिस्ट: BJP आईटी सेल के हेड अमित मालवीय के इस ट्वीट से ट्विटर क्यों नाराज़ हो गया?